Advertisement
रातू : जगन्नाथ स्वामी गये एकांतवास पर
रातू व इटकी जगन्नाथ मंदिर में देव स्नान अनुष्ठान रातू : रातू स्थित जगन्नाथ मंदिर में ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को देव स्नान अनुष्ठान किया गया. इसके साथ ही भगवान जगन्नाथ एकांतवास पर चले गये. देव स्नान अनुष्ठान के दौरान जगन्नाथ स्वामी, भाई बलराम व बहन सुभद्रा के विग्रहों को सिंहासन से उतार […]
रातू व इटकी जगन्नाथ मंदिर में देव स्नान अनुष्ठान
रातू : रातू स्थित जगन्नाथ मंदिर में ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को देव स्नान अनुष्ठान किया गया. इसके साथ ही भगवान जगन्नाथ एकांतवास पर चले गये. देव स्नान अनुष्ठान के दौरान जगन्नाथ स्वामी, भाई बलराम व बहन सुभद्रा के विग्रहों को सिंहासन से उतार कर सुगंधित जल, चंदन से स्नान कराया गया. राज पुरोहित कामदेव नाथ मिश्रा के नेतृत्व में पुजारी करुणा मिश्रा ने पूजा-अर्चना की. इसके उपरांत मंदिर का कपाट 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया.
कपाट तीन जुलाई को नेत्रदान अनुष्ठान के उपरांत खोला जायेगा. इसके बाद चार जुलाई को रथ यात्रा व 12 जुलाई को घुरती रथ यात्रा निकाली जायेगी. वहीं रथ यात्रा को लेकर रथ को बाहर निकाल कर उसे तैयार किया जा रहा है. मौके पर दामोदर मिश्रा, संतोष सूत्रधर, बैजनाथ प्रसाद, देवा कुमार, गाजे नगार्ची सहित अन्य उपस्थित थे.
इटकी : स्थानीय जगन्नाथ मंदिर में सोमवार को देव स्नान अनुष्ठान के बाद मंदिर का कपाट 15 दिनों के लिए बंद कर दिया गया. देव स्नान अनुष्ठान के तहत मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा व भाई बलराम सहित अन्य विग्रहों व प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना के बाद स्नान कराया गया. मान्यता है कि स्नान के बाद भगवान बीमार हो जाते हैं व 15 दिनों के लिए विश्राम कक्ष में चले जाते हैं.
देव स्नान अनुष्ठान मंदिर के प्रबंधक लाल बद्रीनाथ शाहदेव व पुजारी सुंदर श्याम तिवारी के नेतृत्व में किया गया. मौके पर लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, अश्विनी, गौरव, पंचम, सीताराम, कृष्णा, जगमोहन, चंद्रकांत, वंशीधर, प्रकाश, दिवाकर शाही सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement