27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एलिवेटेड कॉरिडोर का टेंडर फिर लटक गया

रांची : रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का टेंडर फिर फाइनल नहीं हुआ. इस बार 14 जून को बिड ओपेन होना था, लेकिन इसकी तिथि में बढ़ोतरी कर दी गयी. इस बार तिथि बढ़ा कर 16 जुलाई कर दिया गया है. इस तरह चौथी बार तिथि में बढ़ोतरी करनी पड़ी है. जानकारी के मुताबिक एक मई […]

रांची : रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का टेंडर फिर फाइनल नहीं हुआ. इस बार 14 जून को बिड ओपेन होना था, लेकिन इसकी तिथि में बढ़ोतरी कर दी गयी. इस बार तिथि बढ़ा कर 16 जुलाई कर दिया गया है. इस तरह चौथी बार तिथि में बढ़ोतरी करनी पड़ी है.
जानकारी के मुताबिक एक मई 2018 को इसका टेंडर निकला था. तब बिड ओपेन की तिथि एक जनवरी 2019 रखी गयी थी, लेकिन उक्त तिथि को बिड ओपेन नहीं हुई, तो इसकी तिथि में बढ़ोतरी करके छह फरवरी की गयी. बाद में इस तिथि को बढ़ा कर 10 मार्च किया गया. इसके बाद भी तिथि बढ़ायी गयी और इसे 14 जून कर दिया गया था. अब इसकी तिथि 16 जुलाई हो गयी है.
चौड़ीकरण योजना ठप, एलिवेटेड कॉरिडोर भी लटक रहा : सबसे पहले रातू रोड चौड़ीकरण की योजना थी. ट्रैफिक के अत्यधिक बोझ को देखते हुए रातू रोड को फोर लेन करने की योजना बनी थी.
बाद में तय हुआ कि मकान-दुकान नहीं तोड़ी जायेगी, पर मौजूद जमीन तक पूरी तरह सड़क बना कर चौड़ा कर दिया जायेगा. जब एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की योजना तय हुई, तो पिस्का मोड़ से कचहरी चौक तक चौड़ीकरण की योजना के औचित्य पर सवाल उठाते हुए इसे ठप कर दिया गया. इधर, एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के लिए टेंडर निष्पादन की तिथि भी टलती जा रही है.
हर दिन जाम में फंसे रहते हैं लोग
रातू रोड में हर दिन बड़ी संख्या में वाहन फंसे रहते हैं. सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पिस्का मोड़ से मेन रोड की ओर जानेवाला लेन पूरी तरह जाम रहता है.
वहीं, दोपहर बाद पांच बजे से रात नौ बजे तक रातू रोड चौराहा से पिस्का मोड़ जानेवाला लेन पूरी तरह फंसा रहता है. गाड़ियां सरकती रहती है. इन छह घंटों के अलावा भी दिन में अक्सर सड़क जाम रहती है. वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें