Advertisement
रांची : राजनाथ, स्मृति व हर्षवर्धन से मिले मुख्यमंत्री
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को नयी दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से अलग-अलग मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय मिलने पर बधाई दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मुलाकात के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को नयी दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से अलग-अलग मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय मिलने पर बधाई दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मुलाकात के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर बातचीत की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है. राज्य सरकार के साथ मिल कर हम और आगे जायेंगे. केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात के दौरान टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े मुद्दों पर बातचीत हुई. मुख्यमंत्री ने स्मृति ईरानी को नयी पारी शुरू करने के लिए बधाई दी.
कहा कि इन्होंने राहुल गांधी को अमेठी से शिकस्त देकर इतिहास रचने का काम किया. झारखंड को इनका सदैव सहयोग मिलता रहा है. हमें विश्वास है कि आगे भी इनका सहयोग मिलता रहेगा. इधर, केंद्रीय वन सचिव सीके मिश्रा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इनके बीच झारखंड में विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में फॉरेस्ट क्लीयरेंस को लेकर चर्चा हुई. मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement