Advertisement
रांची : अधूरे निर्माण का विरोध, लावारिस रोड का पोस्टर लगा किया प्रदर्शन
महीने भर से बंद है सड़क का काम, अधूरे निर्माण से हो रही है परेशानी गड्ढों को खुला छोड़ दिया गया, जिसमें गिर कर घायल हो रहे लोग रांची : रांची शहर के वार्ड 31 के देवी मंडप रोड के निवासियों ने रविवार को अधूरे सड़क निर्माण कार्य का जमकर विरोध किया. लोगाें ने अधूरी […]
महीने भर से बंद है सड़क का काम, अधूरे निर्माण से हो रही है परेशानी
गड्ढों को खुला छोड़ दिया गया, जिसमें गिर कर घायल हो रहे लोग
रांची : रांची शहर के वार्ड 31 के देवी मंडप रोड के निवासियों ने रविवार को अधूरे सड़क निर्माण कार्य का जमकर विरोध किया. लोगाें ने अधूरी पड़ी सड़क का नाम लावारिस रोड रख दिया और पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि यहां सड़क निर्माण के नाम पर जनता का पैसा बर्बाद करने का काम किया जा रहा है. अमृतेश पाठक ने कहा कि सड़क निर्माण के नाम पर जगह-जगह सड़क खोद दी गयी है और बड़े-बड़े पत्थरों को बीच सड़क पर ही रख दिया गया है.
हद तो यह हो गयी है कि खोदे गये गड्ढों को खुला छोड़ दिया गया है. जिस कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. लोग गिर रहे हैं और उन्हें चोटें आ रही हैं. महीना भर से अधिक हो गया है. सड़क निर्माण कार्य बंद है और काम को अधूरा छोड़ दिया गया है. लोगों ने प्रशासन से कई सारी जानकारी मांगी है.
ऑफिसर बैंक काॅलोनी के सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी बद्रीनाथ झा ने कहा कि बीच सड़क पर बालू और नाली में बिल्डिंग मटेरियल गिरा दिया गया है. कोई बताने वाला नहीं है कि हम कितने दिनों तक परेशानी झेलेंगे. पिंटू मुंडा और सूरज कुमार नायक ने बताया कि देवी मंडप रोड से एक बड़ा नाला सीधा डैम में निकाला जा रहा है.
इससे पहले से ही प्रदूषित डैम का पानी और भी खराब होगा. अविनाश मिश्रा ने कहा कि सरोवर नगर तक आना जाना कठिन हो गया है. बच्चों का स्कूल खुलने पर स्थिति और भी खराब हो जायेगी. प्रदर्शन करने वालों में नीरज कुमार,दिनेश कुमार सिंह,सत्येंद्र सिंह, सत्येंद्र वर्मा,अशोक वर्मा, मनोज मुंडा,गिरिधारी रजक,रतेंद्र श्रीवास्तव,उमेश प्रसाद और सतीश ठाकुर आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement