22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची/ओरमांझी :ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटी समेत तीन की मौत

ससुराल से पत्नी व बच्ची को लेकर लौट रहा था युवक पारिवारिक लाभ के तहत 30 हजार रुपये दिये रांची/ओरमांझी : ओरमांझी के लाल बहादुर शास्त्री चौक के समीप रविवार की सुबह 10.30 बजे ट्रेलर (ओडी14ई-1296) की चपेट में आने से बाइक सवार (जेएच01एयू-0648) एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं बाइक […]

ससुराल से पत्नी व बच्ची को लेकर लौट रहा था युवक
पारिवारिक लाभ के तहत 30 हजार रुपये दिये
रांची/ओरमांझी : ओरमांझी के लाल बहादुर शास्त्री चौक के समीप रविवार की सुबह 10.30 बजे ट्रेलर (ओडी14ई-1296) की चपेट में आने से बाइक सवार (जेएच01एयू-0648) एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं बाइक चला रहा शमीम खलीफा घायल हो गया.
उरुगुटु निवासी शमीम खलीफा ससुराल से अपनी पत्नी साजदा खातून (28 वर्ष), दो वर्षीय पुत्री आयता परवीन व भुरकुंडा निवासी साढू तलाश मोहम्मद की बेटी सानिया परवीन उर्फ गुड़िया (15 वर्ष) को बाइक से लेकर अपने घर उरुगुटु लौट रहा था.
लाल बहादुर शास्त्री चौक के पास रोड पार करने के दौरान एक ट्रेलर की चपेट में आ गया. हादसे में उसकी पत्नी, बच्ची व साढ़ू की बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं ट्रेलर के झटके से खलीफा दूर जा गिरा. उसे मामूली चोट आयी है. घटना के बाद ट्रेलर के चालक व खलासी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर व बाइक को कब्जे में ले लिया. तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.
पूर्व सांसद ने की ब्रेकर बनाने की मांग : पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने लाल बहादुर शास्त्री चौक के गोलंबर व इसके चारों ओर ब्रेकर, चौक के पास हाइवे में जंबल ब्रेकर बनाने की मांग की. इसके बाद सीओ ने लाल बहादुर शास्त्री चौक में गोलंबर व जेब्रा क्रॉसिंग तथा जंबल ब्रेकर बनवाने के लिए अनुशंसा पत्र एनएचएआइ को भेजा है.
दुर्घटना के बाद दो घंटे जाम रही सड़क
घटना के बाद रांची-रामगढ़ उच्च पथ (एनएच-33) को लोगों ने जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रही. लोगों ने कई बार पेट्रोल छिड़क कर ट्रेलर को जलाने का प्रयास किया.
पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, सीओ शिव शंकर पांडेय, बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप, थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो आदि लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. सीओ ने मृतकों के परिजन को तत्काल पारिवारिक लाभ के तहत 30 हजार रुपये दिये. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें