23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : यूपीएससी परीक्षा में सफल दो छात्र सम्मानित

रांची : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में बुधवार को यूपीएससी परीक्षा में सफल दो लोगों के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. प्रांतीय कार्यालय में प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय ओम प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मारवाड़ी समाज के प्रतीक जैन रांची और सुमित अग्रवाल हजारीबाग को प्रतीक चिह्न देकर […]

रांची : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में बुधवार को यूपीएससी परीक्षा में सफल दो लोगों के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया.
प्रांतीय कार्यालय में प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय ओम प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मारवाड़ी समाज के प्रतीक जैन रांची और सुमित अग्रवाल हजारीबाग को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में आये लोगों का स्वागत ओम प्रकाश अग्रवाल ने किया. अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया ने भी बधाई देते हुए कहा कि हम सबको समाज की प्रतिभाओं पर गर्व है.
उन्होंने कहा कि प्रतीक जैन और सुमित अग्रवाल युवाओं के प्रेरणा स्रोत बन गये हैं. मौके पर पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सरावगी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार केडिया और भागचंद पोद्दार सहित अन्य ने भी अपनी बातों को रखा. धन्यवाद ज्ञापन प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अरुण बुधिया ने किया. इस अवसर पर धर्मचंद जैन रारा, कौशल राजगढ़िया, रवि शर्मा, संजय सर्राफ, विष्णु प्रसाद आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें