सदर अस्पताल प्रबंधन ने शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी
रांची : सदर अस्पताल का इमरजेंसी 15 दिन बाद नये भवन में शिफ्ट हो जायेगा. सदर अस्पताल प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. नये भवन में इमरजेंसी ग्राउंड फ्लोर में संचालित होगा. इसे शुरू करने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने बिजली विभाग से अधिक क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाने का आग्रह किया गया है. विभाग ने एक सप्ताह के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया है.
जानकारी मिली है कि नये भवन में इमरजेंसी शुरू होने पर वहां अलग से 10 बेड का एक वार्ड भी बनाया जायेगा. इसमें गंभीर अवस्था में अानेवाले मरीजों का इलाज किया जायेगा. वर्तमान में पुरानी बिल्डिंग में संचालित होने वाले इमरजेंसी में एक बेड लगा है, जहां एक बार में एक मरीज का इलाज होता है. नये भवन में सर्जरी विभाग का ओपीडी भी शिफ्ट होगा. इसे वर्तमान में संचालित पैथोलॉजी विभाग में स्थापित किया जायेगा. वहीं, पैथोलॉजी को तृतीय तल्ला पर भेजा जायेगा. ऑपरेशन थियेटर को भी तृतीय तल्ले पर शिफ्ट किया जायेगा. इससे ऑपरेशन के बाद मरीजों को द्वितीय व तृतीय तल्ला पर शिफ्ट करने में आसानी होगी.
इमरजेंसी को 15 दिन के भीतर नये भवन में शिफ्ट कर लिया जायेगा. बिजली विभाग से अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को लगाने के लिए कहा गया है, जो एक सप्ताह में लग जायेगा. सर्जरी ओपीडी को भी ग्राउंड फ्लोर में शिफ्ट किया जायेगा. इससे मरीजों काे लाभ मिलेगा.
डॉ वीवी प्रसाद, सिविल सर्जन, रांची
