Advertisement
रांची : पांच साल में नगर निगम और पथ निर्माण विभाग ने खर्च किये 65 करोड़ रुपये, सब नाली में डूब गये
बेतरतीब ढंग से बनायी गयी नालियों के कारण बारिश में बदरंग हो रही राजधानी रांची : रांची नगर निगम और पथ निर्माण विभाग द्वारा हर वर्ष करोंड़ों रुपये खर्च कर राजधानी में छोटी-बड़ी नालियां बनवायी जाती हैं.लेकिन, बिना किसी प्लानिंग के बेतरतीब तरीके से बनवायी गयी ये नालियां बारिश के मौसम में शहरवासियों के लिए […]
बेतरतीब ढंग से बनायी गयी नालियों के कारण बारिश में बदरंग हो रही राजधानी
रांची : रांची नगर निगम और पथ निर्माण विभाग द्वारा हर वर्ष करोंड़ों रुपये खर्च कर राजधानी में छोटी-बड़ी नालियां बनवायी जाती हैं.लेकिन, बिना किसी प्लानिंग के बेतरतीब तरीके से बनवायी गयी ये नालियां बारिश के मौसम में शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन जाती हैं. मिसाल के तौर पर दो जून की ही घटना को ले लें. इस दिन शाम में महज 30 मिनट बारिश हुई, लेकिन इतने भर में ही शहर की कई सड़कें तालाब में तब्दील हो गयीं. क्योंकि, बारिश का पानी नालियों में जाने के बजाय सड़कों पर जमा हो गया.
जानकारी के अनुसार बीते पांच साल में पथ निर्माण विभाग और रांची नगर निगम ने राजधानी के विभिन्न हिस्सों में करीब 65 करोड़ रुपये की लागत से कई नालियां बनवायी हैं. लेकिन, खानापूर्ति के नाम पर जैसे-तैसे बनायी गयी इन नालियों में बारिश का पानी नहीं जा पा रहा है. समस्या इतनी भर ही नहीं है. नालियों का लेवल नहीं मिलाये जाने के कारण कई जगहों पर नालियों का पानी आगे भी नहीं बढ़ रहा है. रही सही कसर नालियों में जमा कचरे का अंबार पूरा कर दे रहे हैं. महीनों से सफाई नहीं होने की वजह से बारिश का पानी नालियों से पास नहीं हो पा रहा है.
रांची नगर निगम ने ओल्ड एचबी रोड के समीप सड़क के दोनों छोर पर नालियों का निर्माण कराया है. लेकिन, सोमवार को आयी बारिश के बाद यहां बारिश का पानी नाली में जाने के बजाय सड़क पर ही जमा हो गया. इससे यह सड़क तालाब जैसी दिख रही थी.
रांची नगर निगम से लाइन टैंक तालाब तक रांची नगर निगम द्वारा हाल ही में नये सिरे से नाली और सड़क का निर्माण कराया गया है. लेकिन, सोमवार को आयी बारिश के बाद यहां पर भी पानी पूरी तरह से सड़क पर थम सा गया था.
पिछले साल भी घरों में घुस गया था पानी
रांची : वार्ड नंबर-18 की हलधर प्रेस गली में पिछले साल मॉनसून की बारिश के दौरान पूरा मोहल्ला जलमग्न हो गया था. इस दौरान घरों में भी बारिश का पानी घुस गया था. इससे लोगों का अलमारी, पलंग, गैस सिलिंडर, फ्रीज सहित अन्य घरेलू उपकरण बारिश के पानी में डूब गये थे.
भयानक जलजमाव के कारण इस दौरान इस मोहल्ले के आधे दर्जन से अधिक लोगों ने घर भी छोड़ दिया था. इस स्थिति को सभी अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. समस्या के निदान के लिए मोहल्ले के लोग मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षद से भी मिले थे. इसके बाद निगम के अधिकारी से लेकर अभियंता ने इस मोहल्ले भ्रमण किया. लोगों को आश्वासन मिला कि ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि अगले साल से मोहल्ले में जलजमाव नहीं होगा.
लेकिन, सोमवार को आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई. इसके बाद फिर से इस गली की हालत पिछले साल जैसी हो गयी. इस बार भी पूरी सड़क तालाब बनी हुई थी. मोहल्ले के अधिकतर घरों में बारिश का पानी घुस गया. इससे लोगों के पलंग से लेकर अलमारी, गैस सिलिंडर, फ्रीज आदि घर के उपकरण पूरी तरह से डूब गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement