22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : ट्रेनों में दिया जा रहा गंदा बेडरोल, शिकायतों की भी नहीं हो रही सुनवाई

रांची : रांची से खुलने वाली ट्रेनों में यात्रियों को गंदा बेडरोल दिये जाने की शिकायत पिछले एक माह से लगातार मिल रही है. इसके बावजूद रेलवे प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सोमवार को हटिया-हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस (18616) के कोच नंबर बी-1 के यात्रियों को गंदा बदबूदार और भींगा […]

रांची : रांची से खुलने वाली ट्रेनों में यात्रियों को गंदा बेडरोल दिये जाने की शिकायत पिछले एक माह से लगातार मिल रही है. इसके बावजूद रेलवे प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
सोमवार को हटिया-हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस (18616) के कोच नंबर बी-1 के यात्रियों को गंदा बदबूदार और भींगा बेडरोल व तकिया दिया गया. इसी ट्रेन से अपने परिवार के साथ सफर कर रहे रेलवे के डीआरयूसीसी सदस्य संदीप नागपाल ने कोच अटेंडेंट से इसकी शिकायत की. इस पर अटेंडेंट ने कहा कि बेडरोल पैकेट में था. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
मालूम हो कि पिछले एक माह से राजधानी सहित अन्य ट्रेनों में गंदा बेडरोल, खराब क्वालिटी का खाना दिये जाने की शिकायत यात्रियों द्वारा लगातार ट्विटर पर की जा रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर सीपीआरओ नीरज कुमार ने कहा कि गंदा बेडरोल देने की शिकायत मिली है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
ट्रेन में यात्रियों का सामान भी हुआ चोरी : हटिया-हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस में सफर कर रहे अपर बाजार के निवासी उमाशंकर साबू और उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी साबू का पर्स चोरी हो गया. इसमें एक लाख रुपये, मोबाइल फोन तथा आधार कार्ड रखा हुआ था. इसकी जानकारी कोच अटेंडेंट तथा टीटीई को दी गयी. ट्रेन से उतरने के बाद उमाशंकर ने घटना की एफआइआर भी दर्ज करायी है. संदीप नागपाल ने कहा की वह इस मामले को लेकर रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक कर उचित कार्रवाई करने की मांग करेंगे.
नहीं हो रही है लाउंड्री में साफाई : नागपाल : डीआरयूसीसी सदस्य संदीप नागपाल ने कहा कि उन्हें जानकारी है कि हटिया व रांची स्टेशन के पास मैकेनाइज्ड लाउंड्री है. यहां प्रत्येक दिन लगभग 1700-1700 बेड शीट व तकिया कवर की सफाई व आयरन करने का ठेका दिया गया है.
इसके लिए दोनों जगह 30-30 कर्मियों की आवश्यकता पड़ती है. लेकिन ठेकेदार द्वारा मैन पावर को कम कर दिया है और महज दोनों जगह मिलाकार 30 कर्मियों को ही रखा गया है. इस कारण आपूर्ति के अनुसार सप्लाई नहीं की जा रही है. जबकि रजिस्टर में मैन पावर पूरा दिखाया जाता है. वहां लगे सीसीटीवी को भी खराब कर दिया जाता है, जिससे मामला जांच में प्रकाश में नहीं है.
रांची-लोहरदगा ट्रेन के शौचालय का शीशा टूटा, यात्री परेशान : रांची-लोहरदगा ट्रेन में शौचालय का शीशा टूटा होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. यात्री सुरेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को सुबह 5.00 बजे खुलने वाली रांची-लोहरदगा ट्रेन में जब शौच के लिए गया तो लगातार पांच डब्बे में शौचालय का शीशा टूटा मिला. शौचालय में पानी भी नहीं था. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel