Advertisement
इटकी : दोषी बख्शे नहीं जायेंगे : ग्रामीण एसपी
इटकी : मल्टी गांव में शनिवार की देर रात घटी मारपीट की घटना को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें सौहार्द्र के वातावरण में रहने व ईद पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने की. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में […]
इटकी : मल्टी गांव में शनिवार की देर रात घटी मारपीट की घटना को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें सौहार्द्र के वातावरण में रहने व ईद पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने की. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
बैठक में जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, मसूद आलम, अजीत केसरी, डीएसपी संजय कुमार, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास, दीपक सिंह, एसआइ वाहिद अंसारी, कृष्णा राम तिवारी, उप प्रमुख उरूज अंसारी, दीपक सिंह, नंदलाल महतो, मुश्ताक अहमद, देवेंद्र महतो, कमेश बर्मन, जगमोहन महतो, कलीम अंसारी सहित अन्य शामिल थे.
ब्रेकर हटाने को लेकर हुए विवाद ने लिया था हिंसक रूप
शनिवार की रात एक पक्की सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर को हटाने को लेकर दो पक्षों में उपजे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था. इस घटना में दो पुलिसकर्मी सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को रिम्स में भर्ती कराया गया है.
वहीं घटना के बाद गांव में व्याप्त तनाव को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन दिया है. मामले में पुलिस दो युवकों को पूछताछ के लिए थाना लायी है. इधर घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना का घेराव किया गया. सद्भभावना समिति के लोगों ने मल्टी व इटकी का भ्रमण कर भाईचारा बनाये रखने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement