रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने झारखंड में बिजली की किल्लत और बिजली वितरण व्यवस्था की विसंगतियों की ओर मुख्यमंत्री रघुवर दास का ध्यान आकृष्ट किया है. श्री पोद्दार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ऊर्जा विभाग की कार्यप्रणाली में अविलंब सुधार तथा इनसे जुड़े कुछ कठोर फैसले लेने का आग्रह किया है.
Advertisement
निजी क्षेत्र को बिजली वितरण सौंपने पर ही निर्बाध बिजली आपूर्ति संभव : पोद्दार
रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने झारखंड में बिजली की किल्लत और बिजली वितरण व्यवस्था की विसंगतियों की ओर मुख्यमंत्री रघुवर दास का ध्यान आकृष्ट किया है. श्री पोद्दार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ऊर्जा विभाग की कार्यप्रणाली में अविलंब सुधार तथा इनसे जुड़े कुछ कठोर फैसले लेने का आग्रह किया है. श्री पोद्दार […]
श्री पोद्दार ने अपने पत्र में कहा है कि हर घर तक बिजली पहुंचा कर हमने एक बड़ी उपलब्धि ही नहीं पायी, बिजली की खपत भी बढ़ायी है. इसी अनुपात में खराब बिजली आपूर्ति होने पर नाराज होनेवाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि बिजली वितरण की जिम्मेवारी निजी क्षेत्र को सौंपकर ही उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली दे पाना संभव है.
निजी क्षेत्रों द्वारा बिजली वितरण का सफल प्रयोग देश के कई बड़े शहरों में हुआ है, रांची में भी काफी समय तक यह व्यवस्था थी. उन्होंने कहा कि अब तक के अनुभव के आधार पर यह काम बिजली वितरण निगम की मौजूदा टीम के बस की नहीं लगती.
श्री पोद्दार ने कहा कि उपभोक्ताओं को क्वालिटी बिजली देने के लिए स्थानीय उत्पादन पर निर्भरता अब जरूरी नहीं है. देश में सरप्लस बिजली उत्पादन हो रहा है, सस्ती सोलर और विंड एनर्जी उपलब्ध है. नेशनल ग्रिड के बन जाने से निर्बाध बिजली के लिए स्थानीय उत्पादन जरूरी नहीं रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement