27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी से खराब हो रहीं मशीनें बार-बार कट जा रही बिजली

रांची : तपती गर्मी में राजधानी रांची में बिजली की आंख मिचौली का खेल जारी है. सुबह से देर रात तक शहर के बड़े इलाकों में बिजली की कटौती हो रही है. सोमवार को गर्मी की मार बिजली के तार, ट्रांसफार्मर और फ्यूज पर भी दिखा. कुछ खास इलाकों को छोड़कर राजधानी के लगभग सभी […]

रांची : तपती गर्मी में राजधानी रांची में बिजली की आंख मिचौली का खेल जारी है. सुबह से देर रात तक शहर के बड़े इलाकों में बिजली की कटौती हो रही है. सोमवार को गर्मी की मार बिजली के तार, ट्रांसफार्मर और फ्यूज पर भी दिखा. कुछ खास इलाकों को छोड़कर राजधानी के लगभग सभी हिस्से में बिजली की सप्लाई प्रभावित रही. इधर, बिजली विभाग के अभियंताओं का कहना है कि ओवर लोड के कारण ट्रांसफार्मरों का लोड बढ़ गया है.

साथ ही फ्यूज उड़ने आदि की समस्या भी बढ़ गयी है, इस कारण आपूर्ति पर इसका असर पड़ रहा है. सोमवार को कडरू इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित रहा. यहां कडरू पुल टोली में दिन के वक्त काफी देर तक बिजली गुल रही. डीएवी कपिलदेव के आसपास के इलाके, हज हाउस, एजी कॉलोनी आदि इलाकों भी दिनभर बिजली की आंख मिचौली जारी रही. इन इलाकों में रात के वक्त भी अक्सर परेशानी बनी रहती है.
सबसे वीआइपी सबस्टेशन ही पड़ रहा ठप
राजभवन सब स्टेशन के रातू रोड फीडर से भी बिजली गुल रही. राजभवन सब स्टेशन के पहाड़ी फीडर से संबंधित पहाड़ी मंदिर के आसपास के इलाके केशव नगर, जयप्रकाश नगर, बानो मंजिल रोड, खादगढ़ा, चूना भट्ठा आदि इलाकों में दोपहर 12 बजे से शाम करीब 6:30 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही.
इन इलाकों में भी दिन भर आती-जाती रही बिजली
रातू रोड सब डिवीजन में इंस्यूलेटर जलने तथा ओवर लोड के कारण इस फीडर से बिजली बाधित रही. इससे रातू रोड, सुखदेव नगर थाना के आसपास के इलाके, बिड़ला मैदान के आसपास के इलाके, श्रीकृष्ण नगर कॉलोनी, माउंट मोटर गली, शिवदुर्गा मंदिर लेन, रामविलास पेट्रोल पंप के आसपास के इलाके, रेडियम रोड, लाहकोठी, इंद्रपुरी आदि इलाकों में बिजली गुल रही. मधुकम, सुखदेव नगर, देवी मंडप रोड, इटकी रोड, बजरा, कटहल मोड़, लालगुटवा, पंडरा, बनहौरा, राजेंद्र नगर, रेडियम रोड, कचहरी चौक, गोपाल कंपलेक्स आदि इलाकों में भी बिजली दिन भर आती-जाती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें