रांची : सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) गरिमा सिंह ने शहर के कोचिंग सेंटर और निजी शिक्षण संस्थानों को अपने यहां मौजूद फायर फाइटिंग सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए 15 दिनों की मोहलत दी है. 15 दिन बाद सभी संस्थानों में फायर फाइटिंग सिस्टम की दोबारा जांच की जायेगी. इस दौरान जिन संस्थानों को सुरक्षा शर्तों का उल्लंघन करते पाया गया, उन्हें सील कर दिया जायेगा. साथ ही विधिसम्मत कार्रवाई भी की जायेगी.
Advertisement
15 दिनों में फायर फाइटिंग सिस्टम दुरुस्त करें सभी कोचिंग सेंटर, वरना सील कर दिये जायेंगे
रांची : सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) गरिमा सिंह ने शहर के कोचिंग सेंटर और निजी शिक्षण संस्थानों को अपने यहां मौजूद फायर फाइटिंग सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए 15 दिनों की मोहलत दी है. 15 दिन बाद सभी संस्थानों में फायर फाइटिंग सिस्टम की दोबारा जांच की जायेगी. इस दौरान जिन संस्थानों को सुरक्षा […]
गौरतलब है कि बीते दिनों गुजरात के सूरत स्थित तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में आग लगने के बाद वहां मची भगदड़ में विद्यार्थियों समेत 20 लोगों की मौत हो गयी थी. इस घटना के मद्देनजर रांची जिला प्रशासन ने भी राजधानी के शिक्षण संस्थानों में आग बुझाने के इंतजामों की पड़ताल शुरू कर दी है. इसी क्रम में एसडीओ गरिमा सिंह ने सोमवार को हरिओम टॉवर स्थित 64 कोचिंग संस्थानों सहित राजधानी के विभिन्न कॉम्प्लेक्स का औचक निरीक्षण कर वहां मौजूद फायर फाइटिंग के इंतजामों का जायजा लिया.
ज्यादातर संस्थानों में नहीं था फायर फाइटिंग सिस्टम
निरीक्षण में एसडीओ ने पाया कि अधिकतर कोचिंग संस्थानों में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं हैं. और अगर हैं भी, तो उन्हें अपडेट नहीं किया गया है. इसके बाद एसडीओ ने सभी शिक्षण संस्थानों को 15 दिनों के अंदर फायर फाइटिंग सिस्टम अपडेट करने का नोटिस जारी किया है.
मंगलवार से नोटिस देने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. एसडीओ ने बताया कि सभी संस्थानों व कॉम्पलेक्स की अनियमितता की सूची रांची नगर निगम को भी सौंप दी गयी है. उन्होंने कहा कि सभी स्थानों में आग लगने पर बचाव के लिए मॉक ड्रिल भी करायी जायेगी.
कई शिकायतों के बाद की गयी जांच : राजधानी में ऐसे कई कॉम्प्लेक्स हैं, जहां बड़ी संख्या में कोचिंग संस्थान हैं. क्लब रोड स्थिति सिटी सेंटर, सकुर्लर रोड स्थित हरिओम टावर, जगन्नाथ कांप्लेक्स और इन इलाकों के आसपास स्थित कोचिंग संस्थानों में आग से सुरक्षा के कोई खास उपाय नहीं हैं.
किसी भी कांप्लेक्स में अग्निशमन यंत्र सुव्यवस्थित नहीं है. कई कॉम्प्लेक्स में अग्निशमन यंत्र लगाये तो गये हैं, पर अधिकांश अपडेट नहीं हैं. उनकी क्षमता समय समाप्त हो चुकी है. ऐसी कई शिकायतें मिलने के बाद ही एसडीओ ने विभिन्न कोचिंग संस्थानों का औचक निरीक्षण किया था.
मुआयना
ज्यादातर कोचिंग सेंटरों मेंनहीं थे आग से लड़ने की इंतजाम, जहां मिले, उनमें ज्यादातर एक्सपायर ही थेएसडीओ ने कहा : सभी निजी शिक्षण संस्थानों में किया जायेगा मॉक ड्रिल, आग से बचाव के उपाय बताये जायेंगेअनियमितताओं की सूची रांची नगर निगम को भी सौंपी गयी, आज से शुरू हो जायेगा नोटिस भेजने का सिलसिला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement