28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हटिया-पुणे ट्रेन 6:45 घंटे लेट, यात्रियों का हंगामा

रांची : ट्रेन संख्या 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस सोमवार रात अपने तय समय के बजाय मंगलवार तड़के करीब 6:45 घंटे देरी से हटिया स्टेशन से रवाना हुई. इस दौरान इस ट्रेन को कई बार रिशेड्यूल किया गया, जिससे यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. मौके की नजाकत को देखते […]

रांची : ट्रेन संख्या 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस सोमवार रात अपने तय समय के बजाय मंगलवार तड़के करीब 6:45 घंटे देरी से हटिया स्टेशन से रवाना हुई. इस दौरान इस ट्रेन को कई बार रिशेड्यूल किया गया, जिससे यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.

मौके की नजाकत को देखते हुए स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ और जीआरपी का अतिरिक्त बल हटिया स्टेशन पर बुला लिया. आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को काफी देर तक समझा-बुझाकर हंगामे को शांत कराया.
हटिया-पुणे एक्सप्रेस का हटिया से रवाना होने का समय रात 8.00 बजे निर्धारित था. सोमवार इस ट्रेन से सफर करनेवाले यात्री हटिया स्टेशन पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि ट्रेन का जेनेरेटर खराब हो गया है.
इसलिए ट्रेन को रिशेड्यूल किया गया है. रेलवे की ओर से घोषणा की गयी कि ट्रेन रात 10.00 बजे खुलेगी. इसके बाद दोबारा ट्रेन को रिशेड्यूल किया गया और बताया गया कि ट्रेन रात 1.00 बजे खुलने का समय दिया गया.
इस घाेषणा के सुनते ही यात्री भड़क गये और स्टेशन मास्टर के कक्ष में जा पहुंचे. यहां यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. इस बीच रात 10:30 बजे ट्रेन हटिया स्टेशन पहुंची. यहां इसके जेनेरेटर कार को अलग किया गया. इस कार्य में भी काफी समय लगा. ट्रेन सुबह मंगलवार तड़के 2:45 बजे हटिया से पुणे के लिए रवाना हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें