रांची : लोकसभा चुनाव-2019 में प्रतिनियुक्ति के कारण राजधानी में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की कमी हो गयी है. इस कारण राजधानी की कई प्रमुख सड़कें जाम से जूझ रही हैं. मंगलवार को भी विभिन्न जगहों पर लोग जाम से जूझते रहे. दोपहर में प्लाजा चौक और जैन मंदिर के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के नहीं होने के […]
रांची : लोकसभा चुनाव-2019 में प्रतिनियुक्ति के कारण राजधानी में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की कमी हो गयी है. इस कारण राजधानी की कई प्रमुख सड़कें जाम से जूझ रही हैं. मंगलवार को भी विभिन्न जगहों पर लोग जाम से जूझते रहे.
दोपहर में प्लाजा चौक और जैन मंदिर के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के नहीं होने के कारण काफी देर तक जाम लगा रहा. जैन मंदिर के पास लगे जाम की जानकारी मिलने के बाद शहीद चौक के पास तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी और कोतवाली थाना के जवान पहुंचे.
इस जाम को हटाने में अाधा घंटा से अधिक का समय लग गया. इसके बाद भी वाहनों का आवागमन सामान्य होने में 15 मिनट लग गये. इधर प्लाजा चौक के पास भी ट्रैफिक पुलिस तैनाती नहीं होने के कारण जाम लगा रहा. बाद में सूचना मिलने के बाद बाइक दस्ता व मिशन चौक के पास तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और जाम हटाया.
- चुनाव में प्रतिनियुक्ति के कारण हुई है पुलिसकर्मियों की कमी
- आज लौटेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम कम होने की उम्मीद
अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को संपन्न हो गया है. बुधवार को सभी पुलिसकर्मी आ जायेंगे, जिसके बाद हर ट्रैफिक पोस्ट पर पर्याप्त संख्या में तैनाती की जायेगी.
अनूप उरांव, ट्रैफिक डीएसपी
रातू रोड में रोजाना लग रहा लंबा जाम
मंगलवार को रातू रोड में लंबा जाम लगा रहा. सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक पिस्का मोड़ से लेकर लाहकोठी तक सड़क पर गाड़ियां सरकती रहीं. चार पहिया वाहन चालकों को आधा किमी की दूरी तय करने में 20-25 मिनट का समय लगा. वहीं, दोपहिया वाहन चालक भी इधर-उधर गलियों से निकलते रहे, जिससे बाइलेन भी जाम हो गयीं.
इस दौरान एक एंबुलेंस ग्लैक्सिया मॉल के पास फंसी रही, जो मरीज लेकर शहर की ओर जा रही थी. लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर हर दिन जाम लगा रहता है. इसके साथ ही पंडरा रोड और इटकी रोड में भी जाम लग रहा है. आइटीआइ बस स्टैंड के पास भी काफी समय तक गाड़ियां फंस रही हैं.