रांची : श्री मंडा पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति द्वारा अरगोड़ा में आयोजित दो दिवसीय मंडा पूजा का समापन रविवार को झूलन के साथ हुआ़ इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने अरगोड़ा दादुल घाट से शिव मंदिर तक शोभायात्रा निकाली़
Advertisement
झूलन के साथ मंडा का समापन, श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य शोभायात्रा
रांची : श्री मंडा पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति द्वारा अरगोड़ा में आयोजित दो दिवसीय मंडा पूजा का समापन रविवार को झूलन के साथ हुआ़ इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने अरगोड़ा दादुल घाट से शिव मंदिर तक शोभायात्रा निकाली़ झूलन के दौरान लकड़ी के विशाल लट्ठे पर झूलते भोक्ताओं ने नीचे खड़े श्रद्धालुओं पर फूल बरसाये़ […]
झूलन के दौरान लकड़ी के विशाल लट्ठे पर झूलते भोक्ताओं ने नीचे खड़े श्रद्धालुओं पर फूल बरसाये़ श्रद्धालुओं में भी फूलों को ग्रहण करने की होड़ रही़ वहीं महिलाओं ने आंचल फैला कर इन फूलों को ग्रहण किया़ 225 भोक्ता और 200 सोक्ताइनों ने अपना उपवास गोंसाई व विदेशी यादव की देखरेख में रखा था़
नागपुरी गीतों ने बांधा समां : रात को नागपुरी आॅर्केस्ट्रा का कार्यक्रम हुआ, जिसमें पारंपरिक व आधुनिक नागपुरी गीतों ने समां बांधा़ आयोजन स्थल में मेला का रंग जमा था़ आइसक्रीम, चाउमीन, बालूशाही, चाट, खिलौनों, सौंदर्य प्रसाधन, गृहसज्जा व गृह उपयोगी वस्तुओं के कई स्टॉल सजे थे़
आयोजन में दिया योगदान : आयोजन में अध्यक्ष भोला साहू, कार्यकारी अध्यक्ष अवध साहू, महासचिव लेखराज साहू व छत्रधारी साहू, सचिव अंजित साहू, उपाध्यक्ष मुनेश्वर साहू, समीर साहू, बबलू साहू, प्रकाश साहू, संयोजक राजेश साहू आदि का योगदान रहा.
शिबू तिग्गा, मधु तिर्की, अश्विनी साहू, शिवनंदन साहू, सतीश साहू, कोषाध्यक्ष शिरीश साहू, कार्यकारी सदस्य, शिव मणि, राजेंद्र, शिव प्रसाद, विजय साहू, कंचन कुमार, संचन कुमार, संरक्षक शंकर साहू और अन्य ने अहम योगदान दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement