रांची : आसमान से आग बरस रही है. दोपहर 12 बजे से पहले ही गर्मी का तेवर तल्ख होता जा रहा है. पारा परवान चढ़ रहा है. गर्म हवा के थपेड़ों से चेहरे झुलस रहे हैं. हालत यह रही कि गुरुवार को रांची राजस्थान की राजधानी जयपुर से भी गर्म रही. रांची का अधिकतर तापमान जहां 41.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं जयपुर का पारा 41.3 डिग्री पर जाकर रुक गया. गुरुवार को राजधानी का तापमान सामान्य से लगभग पांच डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. तापमान में लगातार हो रही वृद्धि से लोग बेहाल हो गये हैं.
तेज धूप और लू के थपेड़ों से जिंदगी हलकान हो गयी है. गर्मी में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए राजधानी के कई स्कूलों ने अपनी छुट्टी के समय में परिवर्तन कर दिया है. जिन स्कूलों में दिन के डेढ़ बजे छुट्टी हो रही थी, उनके समय में परिवर्तन कर 11.30 बजे कर दिया गया है. कभी ग्रीष्मकालीन राजधानी बननेवाली रांची के तापमान में हो रही लगातार वृद्धि चिंताजनक है. मौसम वैज्ञानिक भी पसोपेश में हैं.
मई में अधिकतम तापमान
41.7-2010
42.4-2011
42.0-2012
41.5-2013
39.9-2014
41.7-2015
41.6-2016
43.2-2017
40.5-2018
2017: मई में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा
मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर किया जाये, तो रांची में वर्ष 2009 से 2018 तक में अधिकतम तापमान में इससे भी अधिक वृद्धि हुई है. वर्ष 2017 में 15 मई को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. वर्ष 2009 में भी दो मई को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था.