10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान से बरस रही आग, तप रहा झारखंड, राजधानी @40 डिग्री, डकरा का पारा 45.1 पर पहुंचा

रांची : चक्रवाती तूफान ‘फनी’ के असर से झारखंड के लोगों को दो-तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिली थी. लेकिन, उसके गुजर जाने के बाद एक बार फिर से गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है. आसमान से मानो आग बरस रही है, जिससे झारखंड के लगभग सभी जिले तप रहे हैं. इस बीच कोडरमा […]

रांची : चक्रवाती तूफान ‘फनी’ के असर से झारखंड के लोगों को दो-तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिली थी. लेकिन, उसके गुजर जाने के बाद एक बार फिर से गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है. आसमान से मानो आग बरस रही है, जिससे झारखंड के लगभग सभी जिले तप रहे हैं. इस बीच कोडरमा में लू लगने से एक बिरहोर परिवार के बच्चे की मौत की सूचना है.

मौसम विभाग की मानें, तो राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकतर जिलों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. बिहार से सटे जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है. बुधवार को पलामू का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार रिकाॅर्ड किया गया. इधर, गर्मी के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है. इसी धूप और गर्मी के बीच कोल्हान, कोयलांचल और संताल में चुनावी पारा भी चढ़ा हुआ है.

गर्मी के कारण कोयलांचल का जनजीवन प्रभावित : माइंस रेस्क्यू स्टेशन, डकरा के इंचार्ज रत्नेश कुमार ने बताया कि दोपहर 12 बजे के बाद मशीन का सेंसर जैसे ही गर्म हवा के संपर्क में आया तब उसका पारा 45 डिग्री के ऊपर पहुंच गया. गर्मी के कारण पूरे कोयलांचल का जन-जीवन प्रभावित होने लगा है. बुधवार साल का सबसे गर्म दिन रहा. दोपहर 12 बजे के बाद सड़कें सुनसान हो गयी. कोयला खदान में भी काम प्रभावित होने लगा है. मशीन के गर्म होने से मशीनों का वर्किंग आवर आज से घटने लगा है

कोडरमा में लू लगने से एक बिरहोर परिवार के बच्चे की मौत की सूचना

रांची एयरपोर्ट स्थित मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि 12 मई तक मौसम इसी तरह रहेगा. राज्य के पश्चिमी भागों का तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहेगा. वहीं, शेष इलाकों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक हो सकता है. मौसम में बदलाव का उम्मीद 12 मई के बाद ही है. 12 के बाद स्थानीय कारणों से बारिश हो सकती है.

राज्य के जिलों का अधिकतम तापमान

जिले अधिकतम

का नाम तापमान

बोकारो 38.5o

धनबाद 40.4o

डालटनगंज 44.6o

दुमका 39.6o

जमशेदपुर 41.2o

रांची 40.2o

रामगढ़ 41.0o

कोडरमा 42.0o

गुमला 40.0o

हजारीबाग 40.2o

लोहरदगा 39.0o

लातेहार 44.0o

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें