Advertisement
रांची : दक्षिण भारतीय शैली से हुई भगवान वेंकटेश्वर की पूजा
रांची : श्री राणीसती मंदिर लेन रातू रोड स्थित श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर (श्रीतिरूपति बालाजी) में शनिवार को वैशाख कृष्ण अमावस्या के अवसर पर दक्षिण भारतीय शैली में पांचरात्र आगम विधि से षोडषोपचार पूजा-आराधना की गयी. अर्चक गोपेश आचार्य व जगन्नाथ स्वामी ने अनुष्ठान संपन्न कराया. पूजा के बाद मंदिर का कपाट श्रद्धालुअों के लिए खोल […]
रांची : श्री राणीसती मंदिर लेन रातू रोड स्थित श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर (श्रीतिरूपति बालाजी) में शनिवार को वैशाख कृष्ण अमावस्या के अवसर पर दक्षिण भारतीय शैली में पांचरात्र आगम विधि से षोडषोपचार पूजा-आराधना की गयी. अर्चक गोपेश आचार्य व जगन्नाथ स्वामी ने अनुष्ठान संपन्न कराया. पूजा के बाद मंदिर का कपाट श्रद्धालुअों के लिए खोल दिया गया.
श्रद्धालुओं ने भक्तिपूर्वक कूपन लेकर भगवान श्रीमन्नारायण व श्रीभूलक्ष्मी की पुष्प, तुलसीदल व कुंकुम से अष्टोत्तर शतनामों की अर्चना करायी. आज के दिनभर का पायस महाप्रसाद शशिभूषण-वीणा सिंह व सत्यसाईं-कल्याणी हैदराबाद तेलंगाना ने निवेदन किया. सूर्य के मेष राशि पर स्थित होने पर वैशाख मास में तीसों तिथियां पुण्यदायिनी मानी गयी हैं, लेकिन यह पापनाशिनी अमावस्या कोटि गया के समान फल देनेवाली बतायी गयी है. वैशाख मास की यह अमावस्या तिथि परम पवित्र मानी गयी है. यह अमावस्या तिथि मनुष्यों को मोक्ष देनेवाली है. देवताओं व पितरों को यह बहुत प्रिय है, जो इस रोज पितरों के उद्देश्य से भगवान श्रीश्रीनिवास की पूजा-अर्चना करते हैं, उन्हें अक्षय फल की प्राप्ति होती है.
इस अवसर पर राम अवतार नारसरिया, मुरारीलाल मंगल, प्रदीप नारसरिया, घनश्याम दास शर्मा, अनूप अग्रवाल, गौरीशंकर साबू, रंजन सिंह, विष्णु शर्मा, मुकेश, शंभुनाथ पोद्दार, एन रामास्वामी, यशोदा देवी, बबीता देवी, प्रभाष मित्तल, छाया दुबे, सीता शर्मा, विमला शर्मा, मंजूलता साबू आदि ने भगवान का दर्शन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement