रांची : चक्रवाती तूफान फनी के आंशिक असर से राजधानी की बिजली व्यवस्था प्रभावित होती दिख रही है. हालांकि, इन समस्याओं से निबटने के लिए भी फूलप्रूफ तैयारी की गयी है. शहर के अलग-अलग सब स्टेशन में एइ और जेइ को पूरी तरह से मुश्तैद रहने को कहा गया है. बिजली संबंधी किसी भी खराबी आने पर दूसरे फीडर से लाइन लेकर सप्लाई करने के आदेश जारी किये गये हैं.
आदेश में कहा गया है कि तूफान के चलते किसी मोहल्लों में सप्लाई पर असर नहीं पड़ना चाहिए. सभी सब स्टेशन में वैकल्पिक तौर पर एक ट्राली ट्रांसफार्मर तैयार रखने को कहा गया है, ताकि तकनीकी खराबी होते ही समय रहते इसे इंस्टॉल किया जा सके.
इस बीच तूफान के पहले कई जगह आपूर्ति पर आंशिक असर देखा गया. कोकर में जंफर में खराबी आने के चलते आगे सप्लाई घंटों बाधित रही. बरियातू, कडरू, रातू रोड में भी लाइन में खराबी आयी. हालांकि, इसे समय रहते दूर कर प्रभावित इलाके में बिजली बहाल कर दी गयी. खबर लिखे जाने तक कहीं से कोई बड़ी खराबी की सूचना नहीं मिली थी.
सब स्टेशन में अतिरिक्त गैंग मैन की हुई तैनाती
आपात हालात से निबटने के लिए सब स्टेशन में अतिरिक्त गैंग मैन लगाये गये हैं. शहरी क्षेत्र में प्रत्येक सेक्शन पर तीन गैंग मैन की तैनाती की गयी है. वहीं, ग्रामीण व बाहरी इलाके में चार गैंग मैन को लगातार पेट्रोलिंग करने को कहा गया है. रांची सर्किल की ओर से नोडल एजेंसियों से भी जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त मानव बल लेने को कहा गया है. सब स्टेशनों के अंदर आवश्यक उपकरणों को पहले से ही स्टोर कर के रखने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही प्रभावित इलाके की हर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उसका निस्तारण करने को कहा गया है.
विभाग अलर्ट, सब स्टेशन में एइ-जेइ मुश्तैद, ट्राॅली ट्रांसफार्मर तैयार
बार-बार ट्रिप कर जा रही लाइनें
रांची : फिलहाल फुल लोड बिजली मिलने के बाद भी ट्रांसमिशन व वितरण नेटवर्क दुरुस्त नहीं होने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है. रांची के शहरी व ग्रामीण क्षत्रों में मुख्यत: हटिया, नामकुम, कांके, तमाड़, ग्रिड से बिजली आपूर्ति की जाती है.
पावर ब्रेक डाउन के चलते हटिया ग्रिड चार बार, नामकुम 11, कांके छह बार बाधित हुई. रातू चट्टी सबडिविजन से जुड़े इलाकों में पिछले तीन दिन से बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हुई पड़ी है. इलाके के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. बिजली 10 मिनट के लिए आ रही है और फिर दो घंटे कटी रह रही है.
तूफान के आने से पहले राजधानी में कई जगहों पर आंशिक रूप से प्रभावित हुई बिजली आपूर्ति
किसी तरह की खराबी आने पर दूसरे फीडर से लाइन लेकर सप्लाई करने के आदेश दिये गये
बिजली मुख्यालय में बना कंट्रोल रूम
रांची : चक्रवाती तूफान फनी के दौरान बिजली आपूर्ति प्रभावित न हो, इसके लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से मुख्यालय में 24 घंटे कार्य करने वाला एक कंट्रोल रूम बनाया गया है.
इस संबंध में विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर निर्देश जारी किये गये हैं. कंट्रोल रूम शुक्रवार दो बजे से शुरू हो गया है, जो रविवार सुबह 6 बजे तक तीन शिफ्टों में काम करेगा. आपूर्ति एवं वितरण के विद्युत अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह को इसका नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
यह केंद्र चक्रवात के दौरान पूरे राज्य के अंदर के हालात पर नजर रखेगा. जारी आदेश में कहा गया है कि तूफान के दौरान कंट्रोल रूम सभी क्षेत्रीय सेंटर के साथ बराबर संपर्क में रहेगा. बिजली निगम ने इसे लेकर पूर्व में ही कवायद शुरू कर दी थी.
जारी आदेश में इलाके की हर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने को कहा गया है. बिजली निगम ने जारी आदेश में कहा है कि चक्रवात तक बिजली सप्लाई पर नजर रखें.
बिजली कटौती के चलते किसी इलाके में जनजीवन पर इसका प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए. जिन इलाकों या पोलिंग बूथ के सब स्टेशन में कोई तकनीकि खराबी हो, उसे समय रहते सही किया जाये. बिजली निगम की कोशिश है कि अगले 48 घंटे तक बिजली आपूर्ति में कोई परेशानी न हो.
तूफान के टलने तक रविवार सुबह 6 बजे तक काम करेगा कंट्रोल रूम
अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह बनाये गये इसके नोडल अधिकारी
चक्रवात को देखते हुए बिजली आपूर्ति कटौती मुक्त रखने की कोशिश होगी. अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि इलाके में अगर बिजली आपूर्ति से जुड़ी कोई शिकायत आती है, तो तत्काल उसे दूर करायें.
संजय कुमार, जीएम, रांची विद्युत आपूर्ति प्रक्षेत्र
आपात हालात में इन नंबरों पर संपर्क करें
समय नाम संपर्क नंबर
सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक अनुराग बोदरा 7903353861
दोपहर 2 से रात 10 बजे तक सुजीत कुमार 9304722624
रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पंकज कुमार गौतम 9572118197