29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : अब चुनाव बाद ही खुलेंगे शहर के स्कूल

फनी के कारण दो दिन की बंदी, फिर रविवार की छुट्टी और उसके बाद मतदान रांची : राजधानी के स्कूलों में तीन मई से छह मई तक छुट्टी रहेगी. वहीं, कई स्कूल सात मई तक बंद रहेंगे. चक्रवाती तूफान ‘फनी’ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शुक्रवार (तीन मई) और शनिवार (चार मई) को सभी सरकारी […]

फनी के कारण दो दिन की बंदी, फिर रविवार की छुट्टी और उसके बाद मतदान
रांची : राजधानी के स्कूलों में तीन मई से छह मई तक छुट्टी रहेगी. वहीं, कई स्कूल सात मई तक बंद रहेंगे. चक्रवाती तूफान ‘फनी’ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शुक्रवार (तीन मई) और शनिवार (चार मई) को सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.
पांच मई को रविवार की छुट्टी रहेगी. इसके अगले दिन यानी छह मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. प्रशासन के आदेश के आलोक में सभी स्कूलों में बंदी की सूचना जारी कर दी गयी है. साथ ही कहा गया है कि अब स्कूलों की कक्षाएं सात मई से सुचारु होंगी. इनमें से कई स्कूल आठ मई को खुलेंगे, क्योंकि चुनाव कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा ली गयी उनकी बसें सात मई को लौटायी जायेंगी. ऐसे में चुनाव के दूसरे दिन ही कक्षाएं शुरू कराना इनके लिए संभव नहीं हो पायेगा.
इन स्कूलों ने दी है छुट्टी की सूचना
– डीपीएस – टेंडर हर्ट – जेवीएम श्यामली – संत मेरीज स्कूल, डोरंडा -सेक्रेड हार्ट स्कूल -बिशप ग्रुप – ब्रिजफोर्ड स्कूल – केराली स्कूल – बेबी स्टार प्ले स्कूल – विवेकानंद विद्या मंदिर – संत थॉमस स्कूल – संत जेवियर्स स्कूल – सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल – क्लूनी कॉन्वेंट स्कूल – सरला-बिरला स्कूल – मनन विद्या -डीएव ग्रुप -ऑक्सफोर्ड स्कूल – शारदा ग्लोबल स्कूल – आचार्यकुलम – मेटास सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट, बरियातू – लोरेटो स्कूल – जेके इंटरनेशनल स्कूल – जेके हैप्पी फीट – चिरंजीवी स्कूल – डीएवी नंदराज – अनकुरम प्ले स्कूल – सच्चिदानंद स्कूल – संत माइकल्स स्कूल, कोलांबी – संत माइकल्स प्राइमरी बजरा व पंडरा – लेडी केसी रॉय स्कूल – स्टेप बाई स्टेप स्कूल – डीएवी कपिलदेव – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर – यूरो किड्स कांके व मोरहाबादी -हिल टॉप पब्लिक स्कूल – वी वर्ल्ड स्कूल – लीटल एंजेल्स नर्सरी स्कूल, ओसीसी – बचपन मदर टरेसा, करमटोली – लोयला स्कूल हिनू व बूटी – एसबीएम कमड़े – श्रद्धानंद प्राइमरी स्कूल – फिरायालाल स्कूल – निर्मला कान्वेंट – दून पब्लिक स्कूल – कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कांके रोड – फस्ट मार्क पब्लिक स्कूल, बरियातू – डीएव नागेश्वर – ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल – डीएवी धुर्वा – नन्हे कदम स्कूल – डीएवी पुंदाग – डीएवी नीरजा सहाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें