21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पीजी की परीक्षा समाप्त होने के 31 घंटे के अंदर निकला रिजल्ट

रांची विश्वविद्यालय ने रिकाॅर्ड समय में जारी किया रिजल्ट रांची : रांची विश्वविद्यालय ने परीक्षा समाप्त होने के दूसरे दिन ही स्नातकोत्तर सेमेस्टर तीन का रिजल्ट जारी कर दिया था. सत्र 2018-20 के सेमेस्टर तीन की परीक्षा 24 अप्रैल को समाप्त हुई थी. 25 अप्रैल को चार विषय रसायन, वनस्पति शास्त्र, मानव शास्त्र व समाज […]

रांची विश्वविद्यालय ने रिकाॅर्ड समय में जारी किया रिजल्ट
रांची : रांची विश्वविद्यालय ने परीक्षा समाप्त होने के दूसरे दिन ही स्नातकोत्तर सेमेस्टर तीन का रिजल्ट जारी कर दिया था. सत्र 2018-20 के सेमेस्टर तीन की परीक्षा 24 अप्रैल को समाप्त हुई थी. 25 अप्रैल को चार विषय रसायन, वनस्पति शास्त्र, मानव शास्त्र व समाज शास्त्र विषय का रिजल्ट जारी कर दिया गया. 24 अप्रैल को 12:30 बजे परीक्षा समाप्त हुई थी, जबकि 25 अप्रैल को लगभग 6:44 बजे रिजल्ट जारी कर दिया गया. ऐसे में परीक्षा समाप्त होने के 31 घंटा के अंदर विश्वविद्यालय प्रशासन ने रिजल्ट जारी कर दिया.
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि अन्य विषयों का रिजल्ट एक-दो दिनों में जारी कर दिया जायेगा. स्नातकोत्तर की परीक्षा 11 अप्रैल को शुरू हुई थी. सात केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में लगभग पांच हजार परीक्षार्थी शामिल हुए है. विश्वविद्यालय ने परीक्षा के दौरान ही उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शुरू कर दिया.
मूल्यांकन के लिए विश्वविद्यालय के बहुद्देश्यीय परीक्षा भवन में मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था. विश्वविद्यालय ने परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया भी पहले ही पूरी कर ली थी. रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर का सत्र लगभग एक वर्ष विलंब से चल रहा है. विश्वविद्यालय ने इस वर्ष सत्र नियमित करने का लक्ष्य रखा है.
सेमेस्टर तीन का रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया पूरी होने के साथ सेमेस्टर चार के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. विश्वविद्यालय ने 30 जून तक समेस्टर चार का रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा है. पीजी सेमेस्टर चार का पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए दो शिफ्ट में क्लास संचालित करने का निर्णय लिया गया है. कक्षा संचालन को लेकर भी सभी विभाग के विभागाध्यक्ष को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.
अवकाश में भी हुआ मूल्यांकन
रिजल्ट जारी करने को लेकर अवकाश में भी उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन किया गया. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय व प्रति कुलपति प्रो. कामिनी कुमार मूल्यांकन की निगरानी कर रहे थे.
प्रति दिन उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन की समीक्षा की जा रही थी. विश्वविद्यालय ने रिकार्ड समय में रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट जारी करने में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश कुमार, बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन केंद्र के निदेशक डॉ अशोक कुमार, डाटा सेंटर के इंचार्ज डॉ ज्ञान सिंह की अहम भूमिका रही है.
29 से स्नातक की कॉपी की जांच
स्नातक पार्ट थ्री की उत्तरपुस्तिका की जांच भी 29 अप्रैल से शुरू कर दी जायेगी. विश्वविद्यालय ने इसकी भी तैयारी पूरी कर ली है. स्नातक पार्ट थ्री की कॉपी की भी जांच परीक्षा समाप्त होने से पहले शुरू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें