Advertisement
रांची : एक नाइट गार्ड के हवाले अंचल के दस्तावेज
रांची : हेहल अंचल कार्यालय के सारे दस्तावेज एक गार्ड के हवाले है. रात में एक गार्ड अंचल कार्यालय के पहरे में रहता है. उसके भरोसे ही अंचल से संबंधित सारे अभिलेख छोड़ दिये गये हैं. यहां तक कि कंप्यूटर में भी कई दस्तावेज होते हैं, जिसके चोरी होने या नष्ट किये जाने से बड़ा […]
रांची : हेहल अंचल कार्यालय के सारे दस्तावेज एक गार्ड के हवाले है. रात में एक गार्ड अंचल कार्यालय के पहरे में रहता है. उसके भरोसे ही अंचल से संबंधित सारे अभिलेख छोड़ दिये गये हैं.
यहां तक कि कंप्यूटर में भी कई दस्तावेज होते हैं, जिसके चोरी होने या नष्ट किये जाने से बड़ा संकट हो सकता है. सबसे बड़ी बात है कि अंचल कार्यालय की चहारदीवारी भी नहीं की गयी है. चारों ओर से खुले क्षेत्र में अंचल कार्यालय बना हुआ है. इसका भवन तो बना दिया गया है. वहीं कैंटीन का दो मंजिला भवन भी बना दिया गया, लेकिन चहारदीवारी की याद किसी को नहीं रही.
इस परियोजना में चहारदीवारी निर्माण व गार्ड रूम की व्यवस्था नहीं की गयी थी. जब अंचल कार्यालय का भवन बन गया, तो यह सवाल खड़ा हुआ कि आखिर इतने सुनसान जगह पर बिना सुरक्षा के कार्यालय कैसे शिफ्ट किया जाये. इसे लेकर अंचल कार्यालय की अोर से भू-राजस्व विभाग को पत्र भी भेजा गया. यह आग्रह किया गया कि भवन की सुरक्षा काे लेकर चहारदीवारी बनायी जाये, तभी कार्यालय शिफ्ट हो सकेगा.
चहारदीवारी बनाने पर कोई कार्रवाई नहीं
अब तक चहारदीवारी निर्माण के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. कर्मचारियों का कहना है कि कार्यालय भवन से दूर-दूर तक कोई मकान नहीं है. यानी आबादी है ही नहीं. दिन में भी यह असुरक्षित है. ऐसे में रात में दफ्तर छोड़ देना जोखिम भरा है.
धूल के कारण शिफ्ट करना पड़ा
काफी समय से हेहल अंचल कार्यालय राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (सर्ड) की जमीन पर बने एक पुराने भवन में चल रहा था. ओटीसी ग्राउंड से बिल्कुल सटे इस भवन से ही कार्यालय का संचालन हो रहा था, लेकिन रातू रोड फोरलेन काम की वजह से अत्यधिक धूल उड़ रही है. ऐसे में कार्यालय संचालन में काफी कठिनाई हो रही थी. वहीं, नये भवन में शिफ्ट करने का निर्देश भी था. इसके बाद ही नये भवन में कार्यालय शिफ्ट किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement