रांची : संत गैब्रिएल एण्ड मोनिका स्कूल में बच्चों का फाइलेरिया और कृमि रोधि दवाइयां खिलायी गयी. नगर निगम सीआरपी रीना कुमारी मिश्रा, गायत्री देवी, रीता देवी एवं कलावती देवी की देखरेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.
बच्चों को दवाइयां खिलाने में प्राचार्या सुषमा केरकेट्टा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग किया. बच्चों के अभिभावकों द्वारा भी जागरूकता और रूचि दिखायी गयी. यह कार्यक्रम रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार किया गया.