श्री राधाकृष्ण मंदिर में राम जन्मोत्सव का हुआ आयोजन
रांची : रातू रोड के श्रीकृष्णनगर कॉलोनी स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर में वासंतिक नवरात्र महोत्सव पर शनिवार को श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया. इस मौके पर मंत्री सीपी सिंह, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, सत्यनारायण सिंह, डॉ महुआ माजी, पूर्व पार्षद सुनीता देवी, अशोक यादव व अन्य मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. मंदिर समिति की ओर से सभी को चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया.
इधर, सुबह सात बजे दुर्गा स्तुति के साथ नवमी का अनुष्ठान आरंभ हुआ. कन्या पूजा के बाद दोपहर में भगवान श्रीराम की आरती उतारी गयी. इसके बाद महाभंडारा में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. मां दुर्गा जागरण मंडली के हरिचंद किंगर, केसर पपनेजा, पवन मनुजा, चंदन, मनोज किंगर आदि ने भजन प्रस्तुत किया. पंजाब के बाल कलाकार मयंक अरोड़ा और उनकी मां खुशी अरोड़ा ने मेरा लाल लंगोटे वाला, पल में दौड़ा आता, जब से शरण में तेरी तूने पलट दी है तकदीर आदि भजन प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया. बहावलपुरी पंजाबी एवं महिला समाज की ओर से बिस्कुट-चाय की सेवा की गयी.
इस मौके पर मंदिर समिति के रामचंद तलेजा, किशोरी किंगर, हरिचंद किंगर, चंद्रभान तलेजा, केसर पपनेजा, अरुण जसूजा, दिनेश गक्खड़, नवीन पपनेजा, मनोज किंगर, पवन मनुजा, महेश कुकड, सुशील गेरा, सुनील कटारिया, चंदन सिडाना एवं राधा कृष्ण कमिटी स्त्री सत्संग सभा, मां भवानी सेवा मंडल के सदस्यों कीभागीदारी रही.