Advertisement
रांची़ : पौलुस के निर्वाचन मामले में हुई सुनवाई
रांची़ : हाइकोर्ट के जस्टिस अनंत बिजय सिंह की अदालत में मंगलवार को विधायक पाैलुस सुरीन के निर्वाचन को चुनौती देनेवाली याचिका पर सुनवाई हुई. प्रतिवादी की ओर से मतगणना प्रतिनिधि उमेश नाग की गवाही दर्ज करायी गयी. उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट अनियमित तरीके से रखा हुआ था. इसे रिटर्निंग ऑफिसर ने रद्द कर […]
रांची़ : हाइकोर्ट के जस्टिस अनंत बिजय सिंह की अदालत में मंगलवार को विधायक पाैलुस सुरीन के निर्वाचन को चुनौती देनेवाली याचिका पर सुनवाई हुई. प्रतिवादी की ओर से मतगणना प्रतिनिधि उमेश नाग की गवाही दर्ज करायी गयी. उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट अनियमित तरीके से रखा हुआ था. इसे रिटर्निंग ऑफिसर ने रद्द कर दिया था.
उन पोस्टल बैलेट की गणना नहीं की गयी. गवाही समाप्त होने के बाद प्रार्थी की ओर से वरीय अधिवक्ता वीपी सिंह ने गवाह का प्रति परीक्षण भी किया.अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी. प्रतिवादी की ओर से अधिवक्ता जसमिंदर मजूमदार ने पैरवी की. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी कोचे मुंडा ने चुनाव याचिका दायर की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement