Advertisement
रांची : नहीं हो पायी कॉपियों की जांच, डीइओ ने केंद्र की निदेशक को जारी किया शो-कॉज
बिना सूचना मूल्यांकन कार्य बंद रखा, कारण बताओ नोटिस जारी रांची : जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) रजनीकांत वर्मा ने सोमवार को बालकृष्णा प्लस टू हाइस्कूल में बने मूल्यांकन केंद्र की निदेशक दिव्या सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही उनसे 24 घंटे में इसका जवाब मांगा है. दिव्या सिंह इस स्कूल की […]
बिना सूचना मूल्यांकन कार्य बंद रखा, कारण बताओ नोटिस जारी
रांची : जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) रजनीकांत वर्मा ने सोमवार को बालकृष्णा प्लस टू हाइस्कूल में बने मूल्यांकन केंद्र की निदेशक दिव्या सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही उनसे 24 घंटे में इसका जवाब मांगा है. दिव्या सिंह इस स्कूल की प्रधानाध्यापिका भी हैं.
उन पर बिना किसी पूर्व सूचना के मूल्यांकन केंद्र को बंद रखने, मूल्यांकन कार्य को बाधित करने और पदाधिकारियों के निर्देश की अवहेलना करने का आरोप लगा है. डीइओ ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के सचिव को भी इसकी सूचना दी है.
गौरतलब है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने समय पर मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट जारी करने के लिए परीक्षकों को पर्व के दिन भी छुट्टी नहीं दी थी. इस संबंध में जैक और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश भी जारी किया था.
बावजूद इसके सोमवार को बालकृष्णा प्लस टू हाइस्कूल को बंद रखा गया. विद्यालय में कई परीक्षक मूल्यांकन कार्य के लिए समय पर पहुंचे और ताला जड़ा देख वापस लौट गये. परीक्षकों ने कहा कि उन्होंने विद्यालय में ताला लगा देख प्रधानाध्यापिका दिव्या सिंह को कई बार फोन भी किया, लेकिन उनकी ओर से जवाब नहीं मिलने पर वे लौट गये.
जैक ने सुविधानुसार समय बदलने की दी थी छूट
जैक ने सरहुल पर्व के मद्देनजर मूल्यांकन कार्य का समय सुविधानुसार बदलने की छूट मूल्यांकन केंद्र निदेशक को दी थी़ इसके तहत मूल्यांकन कार्य को न रोक कर जल्द से जल्द खत्म करने को कहा गया था. केंद्र निदेशक दिव्या सिंह ने इस निर्देश को अनसुना करते हुए बिना किसी पूर्व सूचना के मूल्यांकन केंद्र को बंद रखा, जिसकी वजह से उत्तरपुस्तिकाओं की जांच नहीं हो पायी.
24 घंटे में जवाब मांगा
बालकृष्णा हाइस्कूल में बनाया गया है मूल्यांकन केंद्र, स्कूल की प्रधानाचार्य को ही बनाया गया है केंद्र निदेशक
समय पर मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट जारी करना चाह रहा जैक, इसलिए पर्व के दिन परीक्षकों को नहीं दी थी छुट्टी
निदेशक ने बिना पूर्व सूचना के बंद कर दिया था मूल्यांकन केंद्र, इस वजह से नहीं हो पाया मूल्यांकन का कार्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement