27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :आज विभिन्न अखाड़ों से निकलेगा तीसरा व अंतिम मंगलवारी जुलूस

रांची : रामनवमी को लेकर मंगलवार को तीसरा व अंतिम मंगलवारी जुलूस निकाला जायेगा. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैै. इस मंगलवारी जुलूस में काफी भीड़ उमड़ेगी. गाजे-बाजे व भगवान के जयकारों के बीच यह जुलूस रात आठ बजे से विभिन्न अखाड़ों से निकलने लगेगा. रास्ते भर खिलाड़ियों की अोर से अस्त्र-शस्त्र का […]

रांची : रामनवमी को लेकर मंगलवार को तीसरा व अंतिम मंगलवारी जुलूस निकाला जायेगा. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैै. इस मंगलवारी जुलूस में काफी भीड़ उमड़ेगी. गाजे-बाजे व भगवान के जयकारों के बीच यह जुलूस रात आठ बजे से विभिन्न अखाड़ों से निकलने लगेगा. रास्ते भर खिलाड़ियों की अोर से अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया जायेगा. यह जुलूस विभिन्न मार्गों से होकर महावीर चौक पहुंचेगा, जहां खेलकूद का प्रदर्शन करते हुए पूजा-अर्चना की जायेगी.
इसके बाद सभी जुलूस अपने-अपने अखाड़ों में लौट जायेगा. श्री महावीर मंडल रांची सहित अन्य की अोर से महावीर चौक में आनेवाले सभी जुलूसों का स्वागत किया जायेगा. श्री महावीर मंडल डोरंडा के नेतृत्व में डोरंडा के विभिन्न अखाड़ों से मंगलवारी जुलूस शाम सात बजे के बाद निकाला जायेगा. यह जुलूस डोरंडा के विभिन्न इलाकों से होते हुए तुलसी चौक पहुंचेगा, जहां से यह आंबेदकर चौक होते हुए श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर तक जायेगा. यहां पूजा-अर्चना के बाद सभी जुलूस अपने-अपने अखाड़े में लौट जायेंगे़
इस जुलूस का नेतृत्व अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा के अलावा अन्य पदाधिकारी करेंगे. श्री महावीर मंडल न्यास समिति हिनू की अोर से मंगलवार को रात आठ बजे से मंगलवारी जुलूस निकाला जायेगा. इसमें विभिन्न महावीर मंडल के अखाड़े शामिल होंगे. यह जुलूस विभिन्न इलाकों से होते हुए वापस मंदिर में आकर समाप्त होगा. मंडल की अोर से शुक्रवार को महाअष्टमी की झांकी रात आठ बजे के बाद अौर महानवमी की शोभायात्रा दिन के एक बजे निकाली जायेगी.
जुलूस व शोभायात्रा में कोई भी भड़काऊ गाना नहीं बजेगा. इसके अलावा नशापान कर इसमें शामिल नहीं होने के लिए कहा गया है. अष्टमी जुलूस रात आठ बजे निकाला जायेगा. नवमी जुलूस दिन के एक बजे निकाली जायेगा. इसमें अधिक से अधिक संख्या में भक्तों से शामिल होने का आग्रह किया गया है. यह जानकारी मीडिया प्रभारी उदय झा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें