Advertisement
रांची: अत्यधिक रक्तस्राव हो, तो छोटी सर्जरी कर लगा सकते हैं रोक
रॉग्स के वार्षिक सम्मेलन में महिला चिकित्सकों ने सीखी छोटी सर्जरी की तकनीक आज वैज्ञानिक सत्र में प्रसव के दौरान होने वाली समस्या व मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी पर चर्चा होगी रांची: रांची ऑब्स एंड गायनी सोसाइटी (रॉग्स) के दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन के पहले दिन रिम्स ऑडिटोरियम में राजधानी की महिला चिकित्सकों ने […]
रॉग्स के वार्षिक सम्मेलन में महिला चिकित्सकों ने सीखी छोटी सर्जरी की तकनीक
आज वैज्ञानिक सत्र में प्रसव के दौरान होने वाली समस्या व मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी पर चर्चा होगी
रांची: रांची ऑब्स एंड गायनी सोसाइटी (रॉग्स) के दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन के पहले दिन रिम्स ऑडिटोरियम में राजधानी की महिला चिकित्सकों ने प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव को रोकने के लिए छोटी सर्जरी की तकनीक की सीखी.
हैंड्स ऑन प्रशिक्षण कार्यशाला में महिला चिकित्सकों को यूट्रस के मॉडल में यह सर्जरी सिखायी गयी. डॉ तारा, डॉ अनीषा व डॉ ऊषा ने महिलाओं को बताया कि अगर प्रसव के दौरान किसी महिला का रक्तस्राव नहीं रुक रहा है, तो बच्चेदानी की छोटी सर्जरी से इसे रोका जा सकता है.
एनेस्थेटिक डॉ एम फर्नांडिस ने बताया कि अगर गर्भवती महिला का प्रसव के दौरान हार्ट रुक जाये, तो कैसे कार्डियेक मसाज व अन्य प्रक्रिया को अपना कर दोबारा हार्ट को चलाया जा सकता है. डॉ नसीम अख्तर ने कहा कि गर्भवती महिला के लिए एबीजी से जांच नया जीवन देता है.
मशीन उपलब्ध होने से तुरंत मरीज की जांच हो जाती है और उसका सही इलाज हो जाता है. डॉ अचला व डॉ प्रतिमा मिश्रा ने भी महिला चिकित्सकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी. कार्यशाला को सफल बनाने में डाॅ रेणुका सिन्हा, डॉ समरीना कमाल व डाॅ मधुलिका होरो का महत्वपूर्ण योगदान रहा. शनिवार की शाम को करमटोली चौक स्थित सेलिब्रेशन हॉल में इसका उदघाटन किया गया.
पहले दिन वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा चक्रवर्ती, डॉ ऊषा रानी, डॉ सुषमा प्रिया, डॉ अनुभा विद्यार्थी, डाॅ रीता वर्मा, डॉ शिशबाला, डॉ अंजना झा, डॉ अर्चना कुमारी, डॉ अर्चना पाठक, डॉ हीना याश्मीन, डॉ मनीषा सिंह, डॉ विपुला वर्मा सहित रिम्स स्त्री विभाग की पीजी स्टूडेंट शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement