Advertisement
रांची : पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान के लिए 10 तक मांगी गयी रिपोर्ट
राज्य परियोजना निदेशक ने सभी डीइओ-डीएसइ को लिखा पत्र रांची : राज्य के पारा शिक्षकों के बकाया मानदेय का भुगतान जल्द होगा. राज्य परियोजना कार्यालय ने इस संबंध में सभी जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र भेज दिया है. जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि पारा […]
राज्य परियोजना निदेशक ने सभी डीइओ-डीएसइ को लिखा पत्र
रांची : राज्य के पारा शिक्षकों के बकाया मानदेय का भुगतान जल्द होगा. राज्य परियोजना कार्यालय ने इस संबंध में सभी जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र भेज दिया है. जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि पारा शिक्षकों को अक्तूबर 2018 तक के मानदेय का भुगतान कर दिया गया है.
इसके बाद से पारा शिक्षकों का मानदेय लंबित है. इस दौरान पारा शिक्षक 15 नवंबर से 17 जनवरी तक हड़ताल पर भी थे. ऐसे में पारा शिक्षकों के मार्च तक का बकाया मानदेय के भुगतान के लिए जिलों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है.
जिलों को दस अप्रैल तक जानकारी देने को कहा गया है. सभी जिलों से नवंबर 2018 में 15 नवंबर 2018 तक के मानदेय भुगतान की जानकारी देने को कहा गया है. परियोजना ने 15 नवंबर 2018 से 17 जनवरी 2019 तक हड़ताल पर नहीं रहने वाले पारा शिक्षकों पारा शिक्षकों का लिस्ट देने को कहा गया है.
सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर से इसकी जांच कर लें कि हड़ताल में रहने वाले पारा शिक्षक का नाम मानदेय भुगतान के लिए नहीं भेजा जा रहा है. जिलों से पारा शिक्षकों के हड़ताल से लौटने के बाद 18 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2019 तक की रिपोर्ट देने को कहा गया है. राज्य के पारा शिक्षकों को एक जनवरी 2019 से बढ़े हुए मानदेय का भुगतान होना है.
इस संबंध में राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा पूर्व में पत्र जारी किया जा चुका है. डीइओ-डीएसइ को इस संबंध में रिपोर्ट देने को कहा गया है. सभी जिलों से एक प्रपत्र में सभी जानकारी देने को कहा गया है. सभी जिलों को दस अप्रैल तक पूरी रिपोर्ट भेजने काे कहा गया है, जिससे कि पारा शिक्षकों के बकाया मानदेय का भुगतान हो सके.
पारा शिक्षकों ने की है जल्द मानदेय भुगतान की मांग
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सरकार ने पारा शिक्षकों के बकाया मानदेय के जल्द भुगतान की मांग की है. मोर्चा के संजय दुबे ने कहा है कि मानदेय भुगतान नहीं होने से पारा शिक्षकों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. इससे पारा शिक्षकों में आक्रोश है. पारा शिक्षकों को पांच माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement