Advertisement
रांची : ओड़िशा को डबल इंजन की सरकार की जरूरत : रघुवर
मुख्यमंत्री ने ओड़िशा के मयूरभंज में तीन विजय संकल्प सभा को किया संबोधित मयूरभंज/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में मोदी सरकार की नीतियों की वजह से महिलाएं स्वावलंबी हो रही हैं. लेकिन ओड़िशा की महिलाएं आज भी गरीबी में रहने को मजबूर हैं. ओड़िशा की बहनों को पीने का पानी लेने […]
मुख्यमंत्री ने ओड़िशा के मयूरभंज में तीन विजय संकल्प सभा को किया संबोधित
मयूरभंज/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में मोदी सरकार की नीतियों की वजह से महिलाएं स्वावलंबी हो रही हैं. लेकिन ओड़िशा की महिलाएं आज भी गरीबी में रहने को मजबूर हैं. ओड़िशा की बहनों को पीने का पानी लेने मीलों जाना पड़ता है, लेकिन झारखंड में ग्रामीण इलाकों में हमारी सरकार ने शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की है. महिलाओं के लिए रोजगार व स्वरोजगार के द्वार खुले हैं. झारखंड की महिलाएं आर्थिक स्वावलंबन की ओर अग्रसर हैं. यह सब डबल इंजन की सरकार से संभव हो सका है.
इसे कहते हैं डबल इंजन की सरकार का फायदा. ओड़िशा को डबल इंजन की सरकार की जरूरत है. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः सरकार बनने जा रही है, आप सभी से अपील है कि ओड़िशा में भी भाजपा की सरकार बनायें. विकास को चुनें. श्री दास ने मंगलवार को ओड़िसा के मयूरभंज में अलग-अलग तीन विजय संकल्प सभाओं को संबोधित किया.
आदिवासियों का उत्थान सरकार की प्राथमिकता : मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासियों के विकास के लिए नरेंद्र मोदी ने पूरी प्रतिबद्धता से काम किया है. आदिवासी समाज अब विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है.
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में झारखंड का संताल समाज भी विकास के पथ पर है. वर्तमान सरकार ने संतालों के तीर्थ स्थल लुगु बुरू मेले को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया. लुगु बुरु को विकसित किया जा रहा है, जबकि संताल से ही झारखंड में तीन मुख्यमंत्री बने, लेकिन उन्होंने संताल समाज के पवित्र धाम के विकास के लिए कुछ नहीं किया.
सरकार बनी, तो दिव्यांग, बुजुर्ग व विधवा बहनों को एक हजार रुपये
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओड़िशा में बदलाव का समय आ गया है. ओड़िसा ने नवीन पटनायक को चार बार मुख्यमंत्री बनाया, इस उम्मीद में कि राज्य का विकास होगा. परंतु राज्य विकास में पिछड़ता चला गया.
पूछिये नवीन पटनायक से, नरेंद्र मोदी पेयजल समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जो पैसा भेजते हैं, वो कहां जाता है? आप सभी से अपील है ओड़िशा में भाजपा को जितायें. भाजपा की सरकार बनी, तो सभी दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा बहनों को एक हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी. हर विधवा बहन के पास अपना पक्का मकान होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement