21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पीएमवाइ आवास का निर्माण जल्द शुरू कराने का निर्देश

रांची : नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने जुडको के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि शेष बची योजनाओं की भी निविदा की प्रक्रिया पूरी करें. आचारसंहिता खत्म होते ही निविदा के […]

रांची : नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने जुडको के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि शेष बची योजनाओं की भी निविदा की प्रक्रिया पूरी करें.
आचारसंहिता खत्म होते ही निविदा के तत्काल निष्पादन की कार्रवाई शुरू की जाये़ श्री सिंह को बताया गया कि बागनहातू जमशेदपुर में 2480, काशीडीह आदित्यपुर में 2020, सरायकेला में 60, देवघर में व होरलाडीह धनबाद में 1500 और रांची के पंडरा में 477 आवासों के निर्माण के लिए एजेंसियों को कार्य आवंटित कर दिया गया है. इन सभी जगहों पर भूमि परीक्षण और डिजाइनिंग का काम चल रहा है.
इसके अलावा भी राज्य के विभिन्न शहरों में कुल 26034 आवास बनाये जाने हैं. आचार संहिता लागू होने की वजह से योजनाओं को अभी स्वीकृति नहीं मिल सकेगी. इसके खत्म होने के बाद योजनाओं को पूरी करने में तेजी लायी जायेगी. योजनाओं के निविदा की कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें