रांची : शैक्षणिक संस्थान बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ट्रस्ट (बीआइटीटी) की संपत्ति (भूमि व भवन) को पंजाब नेशनल बैंक ने जब्त कर लिया है. साथ ही 15 अप्रैल को नीलामी की तिथि भी तय कर दी है. संस्थान द्वारा 11 करोड़ 45 लाख 58 हजार रुपये का बकाया नहीं देने की स्थिति में बैंक ने यह कार्रवाई की है.
Advertisement
बीआइटीटी की संपत्ति की नीलामी 15 को
रांची : शैक्षणिक संस्थान बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ट्रस्ट (बीआइटीटी) की संपत्ति (भूमि व भवन) को पंजाब नेशनल बैंक ने जब्त कर लिया है. साथ ही 15 अप्रैल को नीलामी की तिथि भी तय कर दी है. संस्थान द्वारा 11 करोड़ 45 लाख 58 हजार रुपये का बकाया नहीं देने की स्थिति में बैंक ने […]
बैंक ने संपत्ति के मालिक को 60 दिनों के अंदर बैंक के बकाये का भुगतान करने की मोहलत दी थी, लेकिन बकाया पूरा नहीं दिये जाने की स्थिति में बैंक ने सिक्योरिटाइजेशन एंड रिकंस्ट्रक्शन अॉफ फाइनेंशियल एसेट्स एंड इंफोर्समेंट अॉफ सिक्यूरिटी इंटरेस्ट अधिनियम व सिक्यूरिटी इंटरेस्ट (इंफोर्समेंट) नियम के तहत नीलाम करने का निर्णय लिया है.
इसके लिए बैंक ने इश्तेहार भी जारी कर दिया है. गेतलातू की जमीन की नीलामी 15 अप्रैल 2019 को सुबह साढ़े 10 बजे से दिन के 11.45 बजे तक व रातू रोड स्थित संपत्ति की नीलामी 15 अप्रैल 2019 को ही दिन के 12 बजे से दिन के 12़ 45 बजे तक होगी. उल्लेखनीय है कि बैंक ने संस्थान के गेतलातू स्थित संपत्ति पर इस वर्ष फरवरी माह में सांकेतिक कब्जा किया था.
बैंक ने उक्त राशि के साथ ब्याज व चार्ज एक जनवरी 2013 के प्रभाव से वसूली करने का नोटिस दिया. कब्जा की गयी संपत्ति में (1) गेतलातू स्थित खाता नंबर 03, प्लॉट नंबर 583 (49 डिसमिल)(2) खाता नंबर 03, प्लाॅट नंबर 582, 583 (50 डिसमिल)(3) खाता नंबर 03, प्लाॅट नंबर 582 (20 डिसमिल)(4) खाता नंबर 03 व 66, प्लॉट नंबर 581, 582 (80.25 डिसमिल)(5) खाता नंबर 16, प्लॉट नंबर 588, 589 (51 डिसमिल)(6) इंद्रपुरी रातू रोड स्थित खाता नंबर 13, आरएस प्लॉट 1017 (14 कट्ठा व सात छटांक) व मल्टी स्टोरेज कॉम्प्लेक्स शामिल हैं.
बैंक के अनुसार नीलामी ई-नीलामी पोर्टल के माध्यम से अॉनलाइन होगी. नीलामी जहां है, जैसा है अौर जो कुछ भी है के तहत की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement