14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव : सुबोधकांत सहाय, गीता कोड़ा, बलमुचू और मनोज यादव के नाम पर मुहर !

चार सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी लगभग तय, तीन पर कई दावेदार रांची : महागठबंधन में कांग्रेस के खाते में आयी सात सीटों में से पांच पर प्रत्याशियों के नाम लगभग तय हो गये है़ं रांची, चाईबासा, खूंटी, चतरा और हजारीबाग में प्रत्याशी का नाम लगभग तय कर लिया है़ दो सीटों पर पार्टी के […]

चार सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी लगभग तय, तीन पर कई दावेदार
रांची : महागठबंधन में कांग्रेस के खाते में आयी सात सीटों में से पांच पर प्रत्याशियों के नाम लगभग तय हो गये है़ं रांची, चाईबासा, खूंटी, चतरा और हजारीबाग में प्रत्याशी का नाम लगभग तय कर लिया है़ दो सीटों पर पार्टी के अंदर प्रत्याशी चयन को लेकर जिच है़ रांची, चाईबासा, खूंटी और चतरा के लिए केंद्रीय चुनाव समिति को सिर्फ एक नाम भेजे गये है़ं
वहीं हजारीबाग के लिए दो नाम भेजे जा रहे है़ं लोहरदगा और धनबाद के लिए पार्टी के अंदर कई दावेदार है़ं चतरा सीट पर विधायक मनोज यादव का नाम तय माना जा रहा है, लेकिन पार्टी सामाजिक समीकरण भी तलाश रही है़
शुक्रवार दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई़ इस बैठक में गठबंधन के तहत मिली सीटों को लेकर नेताओं ने प्रत्याशी के नाम पर चर्चा की़
बैठक में प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, सह-प्रभारी उमंग सिंघार के साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम मौजूद थे़ इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वेनुगोपाल भी मौजूद रहे़
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी संभावित प्रत्याशियों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति को भेजेगी़ दो अप्रैल को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है़ इसी बैठक में प्रत्याशी के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी़
दावेदार दिल्ली में जमे, कर रहे लॉबिंग : कांग्रेस में टिकट के दावेदार और प्रदेश के नेता दिल्ली में केंद्रीय नेताओं की लॉबिंग में जुटे है़ं दिल्ली में टिकट लेने और कटवाने का खेल चल रहा है़ स्क्रीनिंग कमेटी में नाम जुड़वाने के लिए नेता अपने-अपने सूत्र को पकड़ रहे है़ं
कांग्रेस विधायक मनोज यादव, सुखदेव भगत, निर्मला देवी, पूर्व सांसद ददई दुबे, राजेंद्र सिंह, शिवलाल महतो, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव, अनुप सिंह, राजेश ठाकुर, आलोक कुमार दुबे, राजेश गुप्ता छोटू सहित कई नेता दिल्ली में टिके है़ं
स्क्रीनिंग कमेटी ने जो एक नाम लगभग तय किये
इन सीटों पर जो नाम भेजे गये
लोहरदगा : रामेश्वर उरांव, सुखदेव भगत, अरूण उरांव
हजारीबाग : गोपाल साहू, शिवलाल महतो, अंबा प्रसाद, प्रदीप प्रसाद
धनबाद : ददई दुबे, राजेंद्र सिंह, कीर्ति आजाद (केंद्रीय नेतृत्व भेज सकता है)
पलामू से प्रत्याशी नहीं देगी पार्टी
स्क्रीनिंग कमेटी में पलामू सीट पर किसी के नाम की चर्चा नहीं की़ गयी पहले चर्चा थी कि चतरा में राजद द्वारा सुभाष यादव को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद कांग्रेस पलामू में भी प्रत्याशी उतार सकती है़ उल्लेखनीय है कि गठबंधन में राजद को पलामू सीट मिली थी, लेकिन पार्टी ने चतरा से भी उम्मीदवार दे दिया़ कांग्रेस गठबंधन के किसी सीट पर किसी दल से फ्रैंडली करने के मूड में नहीं है़ राजद ने पलामू-चतरा दोनों ही सीट पर प्रत्याशी उतार दिये है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें