Advertisement
रांची : एचइसी द्वारा निर्मित वाकिंग ड्रैगलाइन की लांचिंग 28 को
रांची : एचइसी ने एनसीएल के लिए वाकिंग ड्रैगलाइन निर्माण किया है. इसकी लांचिंग सिंगरोली में 28 मार्च को होगी. इसकी खासियत है कि यह ओवर बर्डेन करीब 3.57 मिलियन क्यूबिक मीटर हटा (वार्षिक) सकता है. इस तरह की ड्रैगलाइन विश्व में मात्र चार देश अमेरिका, रूस, चीन और ऑस्ट्रेलिया ही बनाता था. इसकी सबसे […]
रांची : एचइसी ने एनसीएल के लिए वाकिंग ड्रैगलाइन निर्माण किया है. इसकी लांचिंग सिंगरोली में 28 मार्च को होगी. इसकी खासियत है कि यह ओवर बर्डेन करीब 3.57 मिलियन क्यूबिक मीटर हटा (वार्षिक) सकता है.
इस तरह की ड्रैगलाइन विश्व में मात्र चार देश अमेरिका, रूस, चीन और ऑस्ट्रेलिया ही बनाता था. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका यूनिक डिजाइन है. एचइसी ने इससे पहले 14 ड्रैगलाइन का निर्माण विभिन्न क्षमता व आकार में किया है. लेकिन इसकी खासियत औरों से अलग है. इसका निर्माण मेक इन डंडिया के तहत किया गया है. इसमें वार्निंग एलर्ट सिस्टम, सस्पेंशन सिस्टम, ड्रैग रोप, प्रेशराइज्ड मशीनरी हाउस फ्री फ्रॉम डस्ट, मॉड्यूलर ड्राइव यूनिट सहित अन्य खूबियां हैं.
उदघाटन कार्यक्रम में कोल इंडिया के चेयरमैन अनिल कुमार झा, एचइसी के कार्यवाहक सीएमडी एमके सक्सेना, मार्केटिंग निदेशक राणा एस चक्रवर्ती, एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा, निदेशक तकनीक ऑपरेशन गुणाधर पांडे, पीएम प्रसाद, निदेशक वित्त एनएन ठाकुर मुख्य रूप उपस्थित रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement