Advertisement
रांची : पेड होने के बाद बढ़ी चार्टर्ड बाइक के उपभोक्ताओं की संख्या, 1500 ने पेड सर्विस के लिए कराया रजिस्ट्रेशन
रांची : तीन मार्च से राजधानी रांची में शुरू की गयी पब्लिक साइकिल शेयरिंग सेवा का शहर के लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. शुरुआत के एक सप्ताह तक इस सेवा का फ्री लाभ उठाने के बाद अब इस सेवा को पेड कर दिया गया है. लेकिन, इसमें भी लोगों की दिलचस्पी कम नहीं हुई […]
रांची : तीन मार्च से राजधानी रांची में शुरू की गयी पब्लिक साइकिल शेयरिंग सेवा का शहर के लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. शुरुआत के एक सप्ताह तक इस सेवा का फ्री लाभ उठाने के बाद अब इस सेवा को पेड कर दिया गया है. लेकिन, इसमें भी लोगों की दिलचस्पी कम नहीं हुई है.
कंपनी के अधिकारियों की मानें, तो तीन मार्च से लेकर नौ मार्च तक साइकिल सेवा आमलोगों के लिए नि:शुल्क थी. उसके बाद 10 मार्च से लेकर अब तक 17 मार्च तक 1500 लोगों ने पेड सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. एप बेस्ड इस सेवा का लाभ उठाने के लिए कंपनी द्वारा जारी किये गये चार्टर्ड बाइक एेप को अब तक शहर के 50 हजार लोगों ने डाउनलोड किया है. कंपनी के अधिकारियों की मानें, तो लोग धीरे-धीरे इस सेवा को लेकर जागरूक हो रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से किसी तरह की साइकिल में तोड़फोड व साइकिल को घर ले जाने संबंधी किसी प्रकार की सूचना भी नहीं आयी है.
शहर में चार्टर्ड बाइक की सवारी करने को लेकर युवाओं के खासा उत्साह दिख रहा है. लेकिन, अब भी कई लोगों में जिम्मेदारी का भाव नहीं आया है. ऊपर दिख रही तस्वीर चर्च कॉम्प्लेक्स के सामने बने साइकिल स्टैंड की है, जहां लोगों ने अपनी कार खड़ी कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement