Advertisement
चान्हो : सड़क दुर्घटना में सात घायल, दो रिम्स रेफर
चान्हो : चामा लपरा मार्ग में शनिवार को एक टेंपो के पलट जाने से उसमें सवार छह महिला समेत सात लोग घायल हो गये. घायलों में राजकुमारी देवी, शीला देवी, मीना देवी, बुदी देवी, पूनम देवी, सुगिया कुमारी व प्रकाश यादव शामिल हैं. सभी का इलाज मांडर रेफरल अस्पताल में किया गया. वहीं गंभीर रूप […]
चान्हो : चामा लपरा मार्ग में शनिवार को एक टेंपो के पलट जाने से उसमें सवार छह महिला समेत सात लोग घायल हो गये. घायलों में राजकुमारी देवी, शीला देवी, मीना देवी, बुदी देवी, पूनम देवी, सुगिया कुमारी व प्रकाश यादव शामिल हैं.
सभी का इलाज मांडर रेफरल अस्पताल में किया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल शीला देवी (45) व प्रकाश यादव (24) को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी घायल बुढ़मू के कोटारी गांव के रहनेवाले हैं. वे टेंपो से लपरा में बन रहे चेकडैम में मजदूरी करने जा रहे थे. इसी क्रम में दुली के निकट तेज रफ्तार के कारण टेंपो सड़क किनारे पलट गया. टेंपो में सवार अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement