रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि कांग्रेस ठगों की बारात लेकर निकली है. इसमें दूल्हे का पता ही नहीं है. हर दल का नेता दूल्हा बनने को बेताब है. भाजपा के भय और सत्ता के लालच में ये दल एक जगह जुट गये है़ं
जिस कांग्रेस ने झारखंड आंदोलन की सौदेबाजी की और गुरुजी शिबू सोरेन को जेल भेजा, हेमंत सोरेन उसी की गोद में जाकर बैठ गये हैं. जनता जानती है कि झामुमो-कांग्रेस अलग राज्य नहीं चाहते थे. पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड दिया है और भाजपा ही इसका विकास करेगी. भाजपा नेता कहा कि हेमंत सोरेन की ‘संघर्ष यात्रा’ और राहुल गांधी की झारखंड यात्रा ‘फ्लॉप’ रही़ हेमंत सोरेन जनता के लिए नहीं, बल्कि सत्ता के लिए संघर्ष यात्रा कर रहे थे. श्री प्रभाकर ने कहा कि कांग्रेस अवसर के हिसाब से कभी बाबूलाल, तो कभी झामुमो के साथ खेल खेलती है़
जनता समझ गयी है कि इन्हें सत्ता मिली तो फिर एक नया मधु कोड़ा पैदा करेंगे और झारखंड का खजाना लूटेंगे. इस बार झारखंड में झामुमो-कांग्रेस का खाता नहीं खुलने वाला है़ उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन यह नहीं भूलें कि अलग झारखंड राज्य भाजपा ने दिया, संथाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया और आदिवासी कल्याण मंत्रालय का गठन किया़