9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में मिशनरियों का योगदान अहम

रांची : चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआइ) सिनोडिकल बोर्ड ऑफ हेल्थ सर्विस (एसबीएचएस) के अध्यक्ष सह फूलबानी डायसिस के बिशप विजय कुमार नायक ने कहा कि मिशनरियों ने शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है़ छोटानागपुर में उनका योगदान महत्वपूर्ण है़ उन्हें विश्वास है कि छोटानागपुर डायसिस इन क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्टता […]

रांची : चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआइ) सिनोडिकल बोर्ड ऑफ हेल्थ सर्विस (एसबीएचएस) के अध्यक्ष सह फूलबानी डायसिस के बिशप विजय कुमार नायक ने कहा कि मिशनरियों ने शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है़ छोटानागपुर में उनका योगदान महत्वपूर्ण है़
उन्हें विश्वास है कि छोटानागपुर डायसिस इन क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्टता बरकरार रखेगा़ वे रविवार को सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस द्वारा एसपीजी वीमेंस प्राइमरी टीचर्स एजुकेशन कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे़ वहीं, एसबीएसएस के अध्यक्ष सह मराठवाड़ा डायसिस के बिशप एमयू कसाब ने कहा कि ईश्वर ने हमें आज्ञा दी है कि हम भी दूसरों से वैसा ही प्यार करें, जैसा ईश्वर हमसे करते है़ं उन्हें छोटानागपुर डायसिस में यह प्रेम नजर आता है़
गोल्डेन जुबली धूमधाम से मनाने का निर्णय : सीएनआइ के डायरेक्टर स्टीवर्डशिप, सुरेश सी जेकब ने कहा कि 2020 में सीएनआइ के गठन के 50 साल पूरे हो जायेंगे़ इसे भव्य रूप से मनाया जायेगा़ एसबीएचएस के सचिव जोशुआ सी रत्नम ने कहा कि एएसपीजी वीमेंस प्राइमरी टीचर्स एजुकेशन कॉलेज में शिक्षक तैयार किये जाते है़ं शिक्षक ही देश का भविष्य गढ़ते है़ं इसलिए हमारा दायित्व है कि यह संस्थान अच्छे शिक्षक तैयार करे़ सीएनआइ एसबीएचएस के चीफ फंक्शनरी सौम्य रंजन मोहंती ने भी अपने विचार रखे़
इससे पूर्व छोटानागपुर डायसिस के बिशप बीबी बास्के ने अतिथियों का स्वागत किया़ डायसिस की ओर से सभी अतिथियों का अभिनंदन किया गया़ संत मिखाइल नेत्रहीन विद्यालय, एसपीजी वीमेंस प्राइमरी टीचर्स एजुकेशन कॉलेज, संत मार्ग्रेट यूपी स्कूल, संत बरनाबास अस्पताल व संत पाॅल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये़
इस अवसर पर सिनोड के ट्रेजरर सह छोटानागपुर डायसिस एजुकेशन सोसाइटी के सचिव प्रो जयंत अग्रवाल, मसीही सेवा महिला संगति की सभानेत्री नूतन बास्के, टीचर्स एजुकेशन कॉलेज की प्राचार्या सेलिस अग्रवाल, बिशप वेस्टकॉट स्कूल के प्राचार्य आरआई थॉर्नटन, नेटली जेकब्स व जे एडविन, रेव्ह मार्सेलन गुड़िया, रेव्ह अरुण बरवा, रेव्ह जोलजस कुजूर, डॉ अनुज तिग्गा व अन्य मौजूद थे़ संचालन राजकुमार नागवंशी ने किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें