17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शहर को स्मार्ट बनाने के लिए 164 करोड़ में बनेगा कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर

रांची : स्मार्ट सिटी के तहत रांची में लगनेवाले कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर को लेकर रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड और हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड के बीच करार किया गया. हनीवेल ऑटोमेशन 12 महीने के अंदर रांची में कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर इंस्टाॅल करेगा. इंस्टॉलेशन पर 164.85 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. कंपनी […]

रांची : स्मार्ट सिटी के तहत रांची में लगनेवाले कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर को लेकर रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड और हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड के बीच करार किया गया. हनीवेल ऑटोमेशन 12 महीने के अंदर रांची में कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर इंस्टाॅल करेगा. इंस्टॉलेशन पर 164.85 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. कंपनी पांच वर्षों तक सेंटर का ऑपरेशन और मेंटेनेंस भी करेगी.
स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीइओ सह स्टेट अरबन डेवलपमेंट एजेंसी के निदेशक अमीत कुमार ने बताया कि कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर पूरे रांची शहर को रेगुलेट करेगी. सीसीटीवी सर्विलांस, इंटेलीजेंट, ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, एडाप्टिव ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, एनवाॅयरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम, डाटा सेंटर, अरबन ट्रांसपोर्टेशन, सिटी बस, वाईफाई जैसी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. सिटी लेबल मोबाइल एप्स, स्मार्ट पार्किंग इत्यादि की सुविधा लोगों को मिलेगी. यह सिस्टम राजधानी में परिवहन करने वालों को अत्याधुनिक ट्रांसपोर्टेशन सुविधा में सहायता करेगी. समय-समय पर मौसम, सड़कों पर जाम की स्थिति आदि की जानकारी देगी. करार के मौके पर हनीवेल ऑटोमेशन के महाप्रबंधक राजकुमार और विवेक उपाध्याय मौजूद थे. स्मार्ट सिटी की ओर से महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदक्योलियार, पीआरओ अमित कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें