रांची : भाजपा ने चुनाव आयोग से झाविमो के चुनाव चिह्न, झंडा-बैनर, लेटर हेड, सभा, सम्मेलन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. पार्टी का का कहना है कि स्पीकर के फैसले के बाद झाविमो का अस्तित्व खत्म हो गया है. शुक्रवार को भाजपा के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल दीपक प्रकाश के नेतृत्व में राज्य निर्वाचन अधिकारी से मिला.
प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन अधिकारी से आग्रह किया कि बाबूलाल मरांडी को निर्देशित किया जाये कि वे अब झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक के नाम से आवंटित चुनाव चिह्न, झंडा, बैनर का उपयोग नहीं करें. भाजपा नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, सुबोध सिंह गुड्डू, अधिवक्ता विनोद साहू, शिवकुमार शर्मा, गौतम कुमार सहित कई नेता शामिल थे.