Advertisement
बेड़ो : भ्रष्टाचार को ले प्रखंड कार्यालय घेरा
पदाधिकारी नहीं सुधरे, तो प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी : बंधु तिर्की बेड़ो : भ्रष्टाचार व जनहित के मुद्दों को लेकर झाविमो प्रखंड कमेटी ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. सभा में पूर्व मंत्री सह झाविमो के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने कहा कि बेड़ो प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. पदाधिकारी-कर्मचारी मिल कर […]
पदाधिकारी नहीं सुधरे, तो प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी : बंधु तिर्की
बेड़ो : भ्रष्टाचार व जनहित के मुद्दों को लेकर झाविमो प्रखंड कमेटी ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. सभा में पूर्व मंत्री सह झाविमो के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने कहा कि बेड़ो प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है.
पदाधिकारी-कर्मचारी मिल कर विकास के नाम पर जनता को लूट रहे हैं. अब जनता जग गयी है व चेतावनी देने आयी है. अब भी पदाधिकारी-कर्मचारी नहीं सुधरे, तो प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी. सभा को मजकुर सिद्दीकी, सुनील कच्छप, मोद्दसिर हक, पंचु मिंज, परवेज आलम, मनकु कुजूर, करमा उरांव ने संबोधित किया.
अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने की. घेराव से पूर्व कार्यकर्ताअों ने महादानी मैदान से जुलूस निकाला. जुलूस महावीर चौक, जिला परिषद, बाजारटांड़, पीएचइडी होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया.
घेराव में शंभु बैठा, रामलखन सिंह, फिलमोन बेक, बुधराम लोहरा, मुन्ना मलिक, रईफुद्दीन मिरदाहा, मो शमशाद, नेजाम अंसारी, विश्वनाथ मुंडा, बिरसु तिर्की, मीर मुस्लिम, तंजीर हुसैन, वीरेंद्र उरांव, लैला भगत, आशामनी मिंज, आशा देवी, रीना देवी, मरियम मिंज, नीतू मुंडा व ग्रामीण शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement