रांची : बिरसा कृषि विवि में शुक्रवार को तकनीकी और मशीनरी प्रत्यक्षण मेला लगा. साथ ही रेडियो किसान दिवस भी मनाया गया. मेले में आठ जिलों के 700 से भी अधिक किसानों ने हिस्सा लिया. मेला बिरसा कृषि विवि के कृषि अभियांत्रिकी विभाग व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) की अखिल भारतीय समन्वित शोध परियोजना केंद्रों के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया.
वहीं, आकाशवाणी की ओर से पूरे देश में रेडियो किसान दिवस भी मनाया गया. इसमें आकाशवाणी, रांची का भी सहयोग रहा. मेले का उदघाटन विवि के कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने किया.
वीसी ने कहा कि कृषि समस्या के समाधान और लाभकारी कृषि में कृषि यंत्र व मशीन का उपयोग जरूरी है. इससे कृषि लागत में 30-40 प्रतिशत तक कमी लायी जा सकती है. तकनीकों के प्रसार के लिए बीएयू के वैज्ञानिकों और आकाशवाणी के सहयोग से कृषि पाठशाला की शुरुआत होगी.