Advertisement
रांची : वीर बुधु की कांस्य की स्थापित होगी प्रतिमा
रांची : लरका आंदोलन के प्रणेता वीर बुधु भगत का शहादत दिवस बुधवार को अरगोड़ा स्थित वीर बुधु भगत चौक पर मनाया गया. वीर बुधु भगत के गांव सिलागांई से लायी गयी पवित्र मिट्टी अौर वीरपानी (उस जगह से जहां वीर बुधु भगत ने तीर मारकर पानी निकाला था) को अरगोड़ा मौजा के शिबू पाहन […]
रांची : लरका आंदोलन के प्रणेता वीर बुधु भगत का शहादत दिवस बुधवार को अरगोड़ा स्थित वीर बुधु भगत चौक पर मनाया गया. वीर बुधु भगत के गांव सिलागांई से लायी गयी पवित्र मिट्टी अौर वीरपानी (उस जगह से जहां वीर बुधु भगत ने तीर मारकर पानी निकाला था) को अरगोड़ा मौजा के शिबू पाहन और धार्मिक अगुअों ने वीर बुधु भगत चौक पर डाला.
रांची के विभिन्न इलाके से पहुंचे लोगों ने अनादि प्रार्थना अौर परिक्रमा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर वीर बुधु भगत स्मारक समिति ने नौ फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा बनाने की घोषणा की.
झाविमो नेता बंधु तिर्की ने वीर बुधु भगत की प्रतिमा के लिए पांच लाख रुपये अौर पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव ने एक लाख रुपये देने की घोषणा की. शेष राशि समाज के सहयोग से एकत्र की जायेगी. मूर्ति अरगोड़ा चौक के पास स्थापित की जायेगी. समिति के प्रदीप तिर्की ने कहा कि हम पुरखों की परंपरा और व्यवस्था को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
आज हमारे समक्ष कई चुनौतियां हैं. हमें समाप्त करने की कोशिश की जा रही है. श्री तिर्की ने कहा कि आज रांची व पूरे झारखंड में आदिवासी समाज पर संकट छाया है. उनकी जमीनें लूटी जा रही हैं. समाज को खत्म करने का प्रयास हो रहा है. ऐसे में जरूरी है कि संगठित होकर संघर्ष करें. ए समय सीमा निर्धारित कर काम करें.
संकट हो, तो संघर्ष करें : पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव ने कहा कि जल, जंगल, जमीन पर संकट हो, तो संघर्ष करें. आज राज्य अलग हो गया है, फिर भी आदिवासी समाज का विकास नहीं हो पा रहा है. कुछ लोग सरना ईसाई के नाम पर समाज को लड़ाने का काम कर रहे हैं. मौके पर विद्यासागर केरकेट्टा, पार्षद सविता कुजूर, झारी लिंडा, सीता लकड़ा, रवि तिग्गा, अजय टोप्पो, शिबू पाहन, राजू तिग्गा, पंकज टोप्पो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement