24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ख्यांग्ते ने कहा, पूरी तरह सुरक्षित है इवीएम व वीवीपैट

इवीएम व वीवीपैट के इस्तेमाल की दी जानकारी, रांची : मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग में बुधवार को इवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया. यहां पत्रकारों सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी कि इवीएम व वीवीपैट का इस्तेमाल कैसे किया जाये. लोकसभा चुनाव के लिए नयी इवीएम आयी है. उन्हें बताया गया कि […]

इवीएम व वीवीपैट के इस्तेमाल की दी जानकारी,
रांची : मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग में बुधवार को इवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया. यहां पत्रकारों सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी कि इवीएम व वीवीपैट का इस्तेमाल कैसे किया जाये. लोकसभा चुनाव के लिए नयी इवीएम आयी है. उन्हें बताया गया कि ये मशीन कैसे पूरी तरह चुनावी प्रक्रिया के लिए सुरक्षित व बेहतर है. तकनीकी रूप से योग्य लोगों के द्वारा दोनों मशीन के बारे में जानकारी दी गयी.
जान सकेंगे कि वोट सही दिया है या नहीं : बताया गया कि पहली बार वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव में इसका इस्तेमाल किया जायेगा. इसके माध्यम से मतदाता यह जान सकेंगे कि उन्होंने वोट सही दिया है या नहीं.
यानी वोट देने पर उसे यह लगता है कि उसने गलती से इवीएम के दूसरे बटन को दबा दिया है, तो वह वीवीपैट देख लें कि वोट किसे पड़ा है. वीवीपैट में प्रत्याशी का नाम आयेगा. अगर मतदाता ने गलती से दूसरा बटन दबा दिया है, तो वह अपनी बात रख कर फिर से इवीएम का इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन उनकी शिकायत गलत रही, तो एक हजार रुपये फाइन भी देना होगा.
राजनीतिक पार्टी के नेताअों को भी दिखाया : राजद, झामुमो और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ताअों को भी इवीएम व वीवीपैट के बारे में बताया गया. मौके पर भाजपा के सुधीर श्रीवास्तव,गौरव पाठक,प्रवीण कुमार शर्मा मौजूद थे. मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांग्ते ने बताया कि इवीएम पूरी तरह सुरक्षित है. यह किसी तरह की छेड़छाड़ से प्रभावित नहीं होगा. इसके बावजूद किसी ने छेड़छाड़ करने की काेशिश की तो यह अॉटोमेटिक रूप से खराब हो जायेगा.
25 से 27 फरवरी तक वाहनों का ब्योरा जमा करने का निर्देश
रांची : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गठित वाहन कोषांग के पदाधिकारियों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. इसमें जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि चुनाव में इस्तेमाल किये जाने वालों वाहनों का डाटा बेस तैयार किया जायेगा. इसके लिए वाहनों और बैंक का विवरण 25 से 27 फरवरी तक वाहन कोषांग को उपलब्ध कराना है.
साथ ही सभी प्रधानाध्यापकों से वाहनों का आरसी बुक और लाइसेंस पांच से आठ मार्च तक जमा करने को कहा गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि आरसी बुक लेने का उद्देश्य यह है कि दूसरे जिलों में वाहन मालिकों को परेशानी न हो. इस संबंध में जल्द ही शिक्षण संस्थानों को नोटिस भी भेज दिया जायेगा. बस ऑनर एसोसिशन के साथ भी अगली बैठक की जायेगी. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी शशिभूषण मेहरा समेत सारे विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रतिनिधि शामिल थे.
रांची लोकसभा क्षेत्र में 12 हजार मतदानकर्मी लगाये जायेंगे
रांची : लोकसभा चुनाव में लगभग 12 हजार मतदान कर्मी लगाये जायेंगे. इन कर्मचारियों की सूची बनाने का काम शुरू हो चुका है.
रांची लोकसभा के लिए मतदान केंद्रों की कुल संख्या 2695 है. इन केंद्रों पर मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिला के 1968 कार्यालयों से 12 हजार मतदान कर्मियों की मांग की गयी है. अब तक 9338 कर्मियों की सूची बना ली गयी है. शेष की इंट्री जारी है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार पोलिंग कर्मी (पी-3 प्लस वन) लगाये जायेंगे. इसके अलावा 190 सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑर्ब्जवर, जोनल मजिस्ट्रेट व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति भी की जायेगी.
जोनल व सुपर जोनल का निर्धारण अभी नहीं किया जा सका है. संभवत: कुछ प्रखंडों को मिला कर एक जोन व विधानसभावार सुपर जोनल मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. ज्ञात हो कि रांची लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए 1425 भवनों का उपयोग किया जायेगा. इन भवनों में 2695 मतदान केंद्र होंगे.
198 केंद्रों पर मतदाता मतदानकर्मी व सुरक्षाकर्मी महिलाएं होंगी
रांची : जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव में मॉडल बूथ की तर्ज पर महिलाओं के लिए विशेष मतदान केंद्र बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए 198 मतदान केंद्रों को चिह्नित किया गया है. इन मतदान केंद्रों को ‘पिंक बूथ’ नाम दिया गया है.
रांची लोकसभा चुनाव के लिए रांची शहरी क्षेत्र (इसमें खिजरी, रांची, हटिया व कांके विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हिस्सा लेंगे) के इन 198 मतदान केंद्रों में सबसे खास बात यह होगी कि इन विशेष केंद्रों पर न सिर्फ महिला मतदाता होगी, बल्कि यहां के सभी मतदानकर्मी व पुलिसकर्मी भी महिलाएं ही होंगी. हर मतदान केंद्र पर चार मतदान कर्मी, एक बीएलओ व कम से कम एक-चार महिला पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. साथ ही ऐसे मतदान केंद्रों पर महिलाओं के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी करायी जायेगी.
ज्ञात हो कि इस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने को लेकर रांची जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. रांची उपायुक्त राय महिमापत रे ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किया है. लोकसभा चुनाव के लिए गठित कोषांग प्रभारियों की बैठक हुई. इसमें कोषांग से संबंधित जिम्मेदारी तय कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें