29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

ओएमआर शीट पर पहली बार 5.56 लाख विद्यार्थी आज देंगे कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा, कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा 13 व 14 को

मोबाइल, कैलकुलेटर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं रांची : राज्य में कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा सोमवार को होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश भी सभी जिलों को जारी कर दिया गया है. परीक्षा में 556352 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा […]

मोबाइल, कैलकुलेटर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं
रांची : राज्य में कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा सोमवार को होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश भी सभी जिलों को जारी कर दिया गया है. परीक्षा में 556352 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर केंद्र का निर्धारण जिला स्तर पर किया गया है. राज्य में पहली बार ओएमआर शीट पर कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा हो रही है. राज्य में सबसे अधिक 49342 परीक्षार्थी गिरिडीह में है.
गणित, हिंदी, अंगरेजी, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान विषय के 20-20 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा एक ही दिन में हो जायेगी. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक-एक अंक निर्धारित किया गया है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को दिशा-निर्देश जारी किया है. जैक द्वारा जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व परीक्षा हॉल में अपना स्थान ग्रहण कर लें. परीक्षा हॉल में व्हाइटनर, मोबाइल, कैलकुलेटर या कोई भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.
परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा के दौरान अगर परीक्षार्थी किसी के साथ बात करते व कदाचार में लिप्त पाये जाते हैं, तो उन्हें निष्कासित कर दिया जायेगा. परीक्षार्थी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जायेगी. परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षार्थी तब तक परीक्षा कक्ष नहीं छोड़ेंगे, जब तक वीक्षक इसकी अनुमति नहीं देंगे. परीक्षार्थी अपने साथ प्रश्न-पुस्तिका एवं प्रवेश पत्र ले जा सकते हैं.
एक ही दिन में एक साथ सभी पांच विषयों की होगी परीक्षा, प्रत्येक विषय से 20-20 प्रश्न पूछे जायेंगे
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने पूरी की परीक्षा तैयारी, मार्च में जारी हाेगा रिजल्ट
मार्च में जारी होगा रिजल्ट
उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कंप्यूटराइज होगा. परीक्षा समाप्त होने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल के प्रतिनिधि सभी जिलों से कॉपी झारखंड एकेडमिक काउंसिल मुख्यालय लायेंगे. राज्य भर की कॉपियों की जांच जैक में होगी. मूल्यांकन के पश्चात रिजल्ट मार्च में जारी किया जायेगा. परीक्षार्थियों के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मार्क्सशीट भी जारी की जायेगी.
जिला परीक्षार्थी
रांची 40273
खूंटी 9080
लोहरदगा 8686
गुमला 18644
सिमडेगा 11437
पू.सिंहभूम 26563
प सिंहभूम 29776
सरायकेला-खरसावां 17303
पलामू 37132
गढ़वा 19640
हजारीबाग 29693
रामगढ़ 14952
कोडरमा 13952
चतरा 26940
बोकारो 29091
धनबाद 41759
गिरिडीह 49342
दुमका 23653
जामताड़ा 13084
देवघर 28361
गोड्डा 20295
पाकुड़ 11179
साहेबगंज 17827
लातेहार 17680
कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा से संबंधित आवश्यक सामग्री सभी जिलों को भेज दी गयी है. जैक के समन्वयक सभी जिलों में तैनात रहेंगे. परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होने पर समन्वयकों को उसके समाधान का निर्देश दिया गया है. रिजल्ट मार्च में जारी किया जायेगा.
महीप कुमार सिंह, सचिव जैक
शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में भेजे पर्यवेक्षक
कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा को लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों में पर्यवेक्षक नियुक्ति किया है. पर्यवेक्षक सभी जिलों में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लेंगे.
कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा 13 व 14 काे
रांची. कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा 13 व 14 फरवरी को होगी. 13 फरवरी को प्रथम पाली में हिंदी व अंगरेजी, द्वितीय पाली में गणित एवं विज्ञान व 14 फरवरी को सामाजिक विज्ञान व अन्य विषयों की परीक्षा होगी. प्रत्येक विषय से 50-50 प्रश्न पूछे जायेंगे.
परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा में 405787 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षार्थियों की संख्या में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कमी अायी है. कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा को लेकर राज्य भर में 937 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. परीक्षा केंद्र प्रखंड स्तर पर बनाये गये हैं. विद्यालय जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in एवं www.jac.nic.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें