19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुकन्या योजना : रांची जिले में 218 लाभुकों को हुआ भुगतान

रांची : रांची जिले में सुकन्या योजना की स्थिति बेहतर है. अब तक जिला समाज कल्याण शाखा में 8596 आवेदन आये. इनमें से 218 लाभुकों को भुगतान किया जा चुका है. इन लाभुकों को गुमला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथों राशि मिली. इसके अलावा 169 आवेदनों को स्वीकृति के लिए […]

रांची : रांची जिले में सुकन्या योजना की स्थिति बेहतर है. अब तक जिला समाज कल्याण शाखा में 8596 आवेदन आये. इनमें से 218 लाभुकों को भुगतान किया जा चुका है.
इन लाभुकों को गुमला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथों राशि मिली. इसके अलावा 169 आवेदनों को स्वीकृति के लिए उपायुक्त के भेजा गया है. वहीं प्रखंडों से आये 202 आवेदनों की जांच जारी है. इस योजना के लिए विभाग ने रांची जिले को तीन करोड़ रुपये आवंटित भी कर दिया है.
दस्तावेजों की जांच दो स्तर पर: अावेदनों की जांच दो स्तर पर की जाती है. प्रखंड के लोग अपना आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा करते हैं. वहीं, शहरी क्षेत्र के लोग आवेदन को सदर सीडीपीओ कार्यालय में जमा कर सकते हैं.
कैसे मिलेगा लाभ : बालिका की माता का नाम मतदाता सूची या अंत्योदय राशन कार्ड में होना जरूरी है. बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, माता-बालिका का आधार कार्ड व बैंक खाता भी जरूरी है. आगे की राशि प्राप्त करने के लिए बालिका का कक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र व वयस्क होने पर नाम मतदाता सूची में दर्ज हो.
इन्हें मिलेगा लाभ
जन्म से दो वर्ष उम्र तक की बालिका: 5000 रुपये
कक्षा एक में नामांकित बालिका: 5000 रुपये
कक्षा पांच उत्तीर्ण करने वाली बालिका: 5000 रुपये
कक्षा आठ उत्तीर्ण करने वाली बालिका: 5000 रुपये
कक्षा 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण करने वाली बालिका: 5000 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें