महिला लाभुकों के नाम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन का लाभ दिया जाता है. वहीं, राशन कार्ड में शामिल किसी सदस्य की मृत्यु की स्थिति में राशन कार्ड से नाम हटाना अनिवार्य है. नाम नहीं हटाने की स्थिति में उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
…तो पुरुष के नाम से हो सकता है ट्रांसफर
इस योजना में महिला लाभुक के नाम से कनेक्शन दिया जाता है, जबकि पहले से उज्ज्वला कनेक्शन ले रखे महिला लाभुक की किसी कारणवश अगर मृत्यु हो जाती है, तो इस स्थिति में कनेक्शन को परिवार के किसी महिला सदस्य के नाम से ट्रांसफर किया जा सकेगा.
अगर कोई महिला लाभुक नहीं है, तो ऐसी स्थिति में परिवार के पुरुष सदस्य के नाम से उज्ज्वला कनेक्शन को ट्रांसफर किया जा सकेगा. इससे संबंधित निर्देश ऑयल कंपनियों को मिल चुका है.
राशन कार्ड में शामिल परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना जरूरी है. किसी भी सदस्य की मृत्यु हो गयी है, तो ऐसी स्थिति में राशन कार्ड से संबंधित सदस्य का नाम हटाना अनिवार्य है, वरना कनेक्शन नहीं मिल सकता है.
हरीश दीपक, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, इंडेन