Advertisement
रांची : जातीय नारेबाजी के खिलाफ किया घेराव
विवि की छात्र इकाई के कुछ सदस्यों पर परिसर में जातीय हिंसा भड़काने का आरोप कुलपति के वाहन के नेम प्लेट पर परिषद कार्यकर्ताओं ने कालिख पोती रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) की छात्र इकाई के कुछ सदस्यों द्वारा बुधवार को प्रदर्शन के दौरान की गयी जातीय नारेबाजी के खिलाफ गुरुवार को […]
विवि की छात्र इकाई के कुछ सदस्यों पर परिसर में जातीय हिंसा भड़काने का आरोप
कुलपति के वाहन के नेम प्लेट पर परिषद कार्यकर्ताओं ने कालिख पोती
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) की छात्र इकाई के कुछ सदस्यों द्वारा बुधवार को प्रदर्शन के दौरान की गयी जातीय नारेबाजी के खिलाफ गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति का घेराव किया गया. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार में तालाबंदी कर दी थी.
किसी को भी मुख्य द्वारा से जाने नहीं दिया जा रहा था. कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा के कार्यालय के समक्ष घंटों प्रदर्शन करते रहे. विद्यार्थी कुलपति के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. विद्यार्थी परिषद ने जातीय नारेबाजी करने वाले विश्वविद्यालय छात्र इकाई के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
विद्यार्थी परिषद का कहना है कि नारेबाजी में विश्वविद्यालय के शिक्षक भी शामिल थे. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति के वाहन पर लगे नेम प्लेट पर कालिख पोत दी. बाद में विश्वविद्यालय के कुलपति व डीएसडब्ल्यू डॉ नमीता सिंह के साथ परिषद के कार्यकर्ताओं की वार्ता हुई. कार्यकर्ताओं ने जाति विशेष का नाम लेकर नारेबाजी करने वाले विवि छात्र संघ के प्रतिनिधि पर 48 घंटे के अंदर कार्रवाई की मांग की.
धरना देनेवालों में विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री दीपेश कुमार, छात्र संघ के सचिव भागवत कुमार, संयोजक राहुल राय, मोनू शुक्ला, गणेश यादव, कृष्णा मिश्रा, मुक्ता कुमारी, कुमार दुर्गेश, विशाल सिंह, स्वर्णिम स्वरूप, ऋषभ कुमार, विपुल मिश्रा समेत अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement