Advertisement
रांची विश्वविद्यालय में एक साल लेट चल रहा है पीजी का सेशन
रांची : रांची विश्वविद्यालय ेेेमें पीजी व स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद भी शैक्षणिक सत्र समय पर पूरा नहीं हो रहा है. इस कारण समय पर परीक्षा भी नहीं हो पा रही है. इसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है. समय पर परीक्षा नहीं होने से पीजी (सत्र 2016-18) का फाइनल […]
रांची : रांची विश्वविद्यालय ेेेमें पीजी व स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद भी शैक्षणिक सत्र समय पर पूरा नहीं हो रहा है. इस कारण समय पर परीक्षा भी नहीं हो पा रही है. इसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है.
समय पर परीक्षा नहीं होने से पीजी (सत्र 2016-18) का फाइनल रिजल्ट अब जारी किया जा रहा है. जबकि सेमेस्टर फोर का रिजल्ट गत वर्ष ही जारी हो जाना चाहिए था. वहीं पीजी (सत्र 2017-19) जो कि इस वर्ष जुलाई में समाप्त हो जाना चाहिए, उसके समेस्टर तीन की परीक्षा नहीं हुई है.
अब जबकि सत्र 2017-19 समाप्त होने को है, ऐसे में दो सेमेस्टर की परीक्षा एक साथ होना मुश्किल है. ऐसे में सत्र 2017-19 के विद्यार्थियों का भी एक साल बेकार चला जायेगा. वहीं, सत्र 2018-20 के विद्यार्थियों के सेमेस्टर एक की परीक्षा का फॉर्म जमा हो रहा है. इधर, समय पर सत्र और परीक्षा कराने को लेकर पिछले दिनों विद्यार्थियों का प्रतिनिधिमंडल प्रतिकुलपति प्रो. कामिनी कुमार से मिला था. विद्यार्थियों ने समय पर परीक्षा लेने व रिजल्ट जारी करने की मांग की थी.
स्नातक में भी विलंब हो रहा सत्र : रांची विवि में सत्र 2017-20 से स्नातक स्तर पर भी सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया है. इसके बाद भी परीक्षा में विलंब हो रहा है, जबकि अगले वर्ष जुलाई में सत्र समाप्त हो जायेगा.
पर अब तक सेमेस्टर दो का रिजल्ट ही जारी नहीं हुआ है. ऐसे में बचे 15 माह में चार सेमेस्टर की परीक्षा लेनी होगी.डीएसपीएमयू में सेमेस्टर वन की परीक्षा : इधर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2018-20 व स्नातक सत्र 2018-21 के सेमेस्टर वन का रिजल्ट जारी हो गया है. सेमेस्टर टू की कक्षा भी शुरू हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement